सीकर से अक़्सा मस्जिद कमेटी ने हरियाणा ओर पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजकर दिया इंसानियत का पैगाम
जरूरतमंद की मदद करना इबादत के समान है : मौलाना जावेद

सीकर : मेजर नगर फतेहपुर रोड सीकर स्थित अक़्सा मस्जिद कमेटी के आह्वान पर क्षेत्रवासियों ने पंजाब-हरियाणा में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजकर इंसानियत का पैगाम दिया है। मस्जिद कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद इलयास खोकर के नेतृत्व में खाद्य सामग्री, दवाइयां, बर्तन, कपड़े व बिस्तर सहित विभिन्न सामग्री भरकर ट्रॉली वाहन रवाना किया गया। बाढ़ पीड़ितों की मदद करने में लोगों ने दिल खोलकर हिस्सा लिया। सीकर शहर में मदद करने वालों की लोगों ने खूब तारीफ की। मौलाना जावेद ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करना भी रब की इबादत के समान है। अल्लाह पाक मदद करने वालों को इसका बेहतरीन सिला देता है।
इस अवसर पर सभापति जीवण खाँ, कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद इलयास खोकर, रऊफ खोकर, मौलाना फरहान खोकर, कारी आकिब, कारी इमरान, अजीज खाँ खोकर, अनवर पठान, जावेद पठान, सरवर खाँ, हाफिज सादाब, मो. इब्राहिम मैनेजर, बाबू खाँ राजास, बुंदु खाँ राजास, याकूब खाँ रसूलपुर, इमरान पार्षद, अकरम पार्षद, लतीफ पार्षद व तौफ़ीक़ बहलीम पार्षद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।