नेपाली युवक को लोगों ने पकड़कर पीटा:श्याम मंदिर के सामने अश्लील हरकत करने से था आक्रोश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नेपाली युवक को लोगों ने पकड़कर पीटा:श्याम मंदिर के सामने अश्लील हरकत करने से था आक्रोश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नीमकाथाना : नीमकाथाना में श्याम मंदिर के सामने अश्लील हरकत करने वाले एक नेपाली युवक को शनिवार सुबह 11 बजे स्थानीय लोगों ने रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से पकड़ लिया। इसके बाद जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची गौ रक्षा टीम ने भीड़ से आरोपी को बचाकर एंबुलेंस में बैठा कर नीमकाथाना कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया गया। नीमकाथाना पुलिस ने आरोपी की पहचान महेंद्र (नेपाल निवासी) के रूप में की है। एसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन और आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।
24 अगस्त को हुई थी घटना
यह घटना 24 अगस्त की रात की बताई जा रही है, जब श्याम मंदिर के सामने आरोपित अश्लील हरकत करते देखे जाने पर लोग उसे पकड़ने की कोशिश करने पर आरोपी भाग गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया और विभिन्न संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किए।
संगठनों ने किया था प्रदर्शन
28 अगस्त को विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने घटना के खिलाफ विरोध मार्च और थाने में शिकायत दर्ज कराकर प्रदर्शन किया था। इसी क्रम में किन्नर समाज ने भी रैली निकाली और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से लिखा ज्ञापन सौंपने की भी बात सामने आई। कुछ संगठनों ने एडीएम को भी ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय लोगों व पुलिस के मुताबिक, शनिवार सुबह 11 बजे रेलवे ओवरब्रिज के नीचे से आरोपी को पकड़ लिया गया। पकड़े जाने के बाद भीड़ ने आरोपी की पिटाई की, जिसे बाद में गौ रक्षा टीम ने पकड़कर एम्बुलेंस से पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने बताया कि मामले में उठाई गई शिकायतों और वायरल वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है तथा आरोपित से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।