जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मफ आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 17 सितंबर को झुंझुनूं दौरे पर रहेंगे। प्रशासन ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को जिला कलेक्टर ने हवाई पट्टी, राजकीय परमवीर पीरू सिंह स्कूल, जी लाल पेट्रोल पंप का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी शरद चौधरी, आयुक्त अनिता खीचड़, डिप्टी विरेन्द्र शर्मा, कोतवाल पवन चौबे सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 17 सितम्बर को झुंझुनूं में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज करेंगे। सुबह 6ः30 बजे के करीब हेलिकॉप्टर से झुंझुनूं हवाई पट्टी पहुंचेंगे। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद वे जी लाल पेट्रोल पंप के पास श्रम दान करेंगे।
8 बजे के करीब कलेक्टर बंगले के पास स्थित राजकीय परमवीर पीरू सिंह स्कूल में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आगाज करेंगे। इस दौरान सभी विभागों की ओर से प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा सफाई कर्मचारियाें के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। उनके दौरे की तैयारियां शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि धनखड़ झुंझुनूं जिले के किठाना गांव के रहने वाले हैं।