राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनूं आबूसर में अभियंता दिवस व हिंदी दिवस मनाया गया
राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनूं आबूसर में अभियंता दिवस व हिंदी दिवस मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अवसर पर संस्थान के पुस्तकालय हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें, मुख्य अतिथि मालीराम वर्मा सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता पीएचईडी रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता नानूराम महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र चुरु द्वारा की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में डॉक्टर एम विश्वेश्वरैया के फोटो पर माल्यार्पण किया, व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य मोतीलाल आलडिया ने उपस्थित अतिथियों की जीवनी पर प्रकाश डाला।
अभियंता दिवस के अवसर पर अभियंताओं की नवाचार, रचनात्मक और नवाचार की भावना का जिक्र किया।इंजीनियरिंग पेशे को समस्या समाधान क्षमता से रिलेट किया। अभियंता के रूप में हमारे पास विचारों को वास्तविकता में बदलने भविष्य को आकार देने और समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने की शक्ति होना बताया। इस अवसर पर आलडिया ने कहा कि हमें अपने काम पर गर्व होना चाहिए चुनौतियों को अपनाना चाहिए और सीमाओं को तोड़ना चाहिए।भविष्य की पीढियों को प्रेरित करना चाहिए और दुनिया के सामने आने वाली जटिल समस्याओं का सामना करना चाहिए। सभी को अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मालीराम वर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए अभियंताओं के कार्य के बारे में विस्तार से बताया छात्रों को नवाचार से संबंधित बातों को बताया साथ ही छात्रों से विभिन्न विषयों के बारे में बातें की इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष नानूराम ने छात्रों को पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग शिक्षा को इंजीनियरिंग क्षेत्र में अधिक से अधिक काम में ले देश में नाम रोशन करने की प्रेरणा दी । कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया इंजीनियरिंग दिवस पर अपने विचार प्रकट किए । कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार ने किया इस अवसर पर संस्थान के रूड सिंह, दिनेश कुमार, अशोक कुमार , अरविंद कुमार, ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया । महावीर प्रसाद ने डॉक्टर एम विश्वेश्वरैया की जीवनी पर प्रकाश डाला। अंत में अनिल जांगिड़ ने सभी का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया । कार्यक्रम में सरिता शिलायच,शैलजा चौधरी , अर्पिता कुमारी, ईशा आलडिया प्रियंका चौधरी अतुल पचार, गौतम, नवीन कुमार सैनी, अनूप कुमार और संस्था के 100 छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।