झुंझुनू-सूरजगढ़ : सूरजगढ़ में दो बाइक की आपस में हुई भिड़ंत
सूरजगढ़ में दो बाइक की आपस में हुई भिड़ंत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं-सूरजगढ़ : सूरजगढ़ में दो बाइक की आपस में टकराने से हुआ हादसा। हादसे में नरेश पुत्र रामसिंह उम्र 30 वर्ष जाति स्वामी निवासी धींगड़या व विकास पुत्र सहीराम जाति मेघवाल उम्र 30 वर्ष एवं किशोर पुत्र बजरंग सिंह उम्र 35 वर्ष जाति राजपूत निवासी हिरवा, विनीत मिश्रा पुत्र सुनिल मिश्रा जाति ब्राह्मण उम्र 23 वर्ष निवासी हिरवा हुए घायल । घायलों को उपचार के लिए सूरजगढ़ सरकारी अस्पताल में करवाया भर्ती।नरेश पुत्र राम सिंह को किया सूरजगढ़ अस्पताल से रेफर।