[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर चूरू में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में मरकजी मस्जिद तेलियान में बैठक का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर चूरू में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में मरकजी मस्जिद तेलियान में बैठक का आयोजन

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर चूरू में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में मरकजी मस्जिद तेलियान में बैठक का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर

चूरू : चूरू जिला मुख्यालय पर आगामी 16 सितंबर 2024 को शहर इमाम चूरू पीर सय्यद मोहम्मद अनवार नदीमुल कादरी के सानिध्य में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक जुलूस-ए-मोहम्मदी की पूर्व तैयारियों के सम्बन्ध में सय्यद गुलाम मुस्तफा कादरी की अध्यक्षता में मरकजी मस्जिद तेलियान चूरू में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें मोहल्ला तेलियान के प्रतिष्ठित प्रबुद्धजनो ने बैठक में भाग लिया एवं अपने महत्वपूर्ण सुझाव व विचार व्यक्त किए।

बैठक में अधिक से अधिक संख्या में जूलूस में शामिल होकर ऐतिहासिक जुलूस को आपसी भाईचारा शांति सद्भाव सोहार्द के साथ साथ कानुन व्यवस्था की पालना के साथ सफल बनाने का आह्वान किया गया। जुलूस का पूरे चूरू शहर में विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जायेगा। आगामी 16 सितंबर को जुलूस मरकजी मदीना मदरसा से रवाना होकर चूरू शहर में धोबियों का चोराहा, बैदो की धर्मशाला, नई सड़क, स्टेशन, धर्मस्तुप, श्याम हॉल, मालजी का कमरा से होते हुए पुनः मोहल्ला तेलियान में मरकजी मदीना मदरसा में मुल्क में अमन चैन खूशहाली भाईचारा व देश की उन्नति प्रगति समृध्दि की दुआ के साथ ही इस ऐतिहासिक जुलूस का समापन होगा। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन।

इस अवसर पर एडवोकेट सद्दाम हुसैन, बशीर तंवर, मुजाहिर, अनवर राजगढ़िया, असलम सिकरिया, मोहम्मद आसिफ निर्वाण, लियाकत मास्टर, अख्तर अली राजगढ़िया, इमरान मलिक, जावेद हसन तुगलक, वसीम निर्वाण, रफीक सोलंकी , मुस्लिम निर्बाण, इमरान मलनस, आबिद निर्बाण, इमरान मंडावरिया, अख्तर मलनस, खुशी मोहम्मद तुगलक, मोहम्मद इमरान, जाकिर हुसैन, शाहिद मंडावरिया, हाजी रहमतुल्लाह भाटी, शब्बीर निर्वाण, आसिफ मंडावरिया, तैय्यूब मंडावरिया, अब्दुल अजीज, साबिर गोरी, अकबर अली, असलम डाफरवाला, साबिर चौहान, जावेद उस्ताद, वसीम चौहान, अल्ताफ रंगरेज, इमरान सिसोदिया, इब्राहिम सिसोदिया, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles