कुश्ती विजेता छात्राओं का किया स्वागत
कुश्ती विजेता छात्राओं का किया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विक्रम यादव
बुहाना : 68 वीं जिला स्तरीय छात्रा कुश्ती प्रतियोगिता में मेडल जीतने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुलताना अहिरान में छात्राओं को माला और साफा पहनाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर शकुन्तला यादव डेलीगेट, हनुमान सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह यादव, मनरूप सिंह, सुबेसिंह यादव, मनोज सैनी, सुनील कुमार के साथ शास्त्री अखाड़ा के वीरेंद्र शास्त्री, पहलवान जितेंद्र सिंह, अमित शर्मा और अन्य ग्रामीणों मौजूद थे। इस प्रतियोगिता में छात्रा प्रिया, स्नेहा और पलक ने गोल्ड मेडल जीता जबकि वंदना, आंचू, तम्मना, मुस्कान, हिमांशी ने सिल्वर मेडल और सारिका ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षक राजकुमार और छात्राओं को तैयारी करवाने वाली पहलवान मोनिका यादव, छात्रा प्रभारी संजय कुमारी, पूनम कुमारी का भी माला और साफ़ा पहना करके स्वागत किया गया। इससे पहले इन छात्राओं का डीजे के साथ पुरें गाँव में घुमाकर विजयी जुलुस निकाला गया और फिर श्री बाबा रूपादास जी महाराज के मन्दिर प्रांगण में इनकें सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के देवेंद्र सिंह राठौड़, विजयपाल, सत्यवीर सिंह पंचायत शिक्षक, प्रताप सिंह, संजय यादव, मदनलाल और दिनेश शर्मा और सैकड़ों गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।