भारी बारिश से सोहली में बने बाढ़ के हालात
भारी बारिश से सोहली में बने बाढ़ के हालात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विक्रम यादव
बुहाना : गुरुवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश से सोहली गांव में पुनः बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। आज बुहाना से कलोठडा सोहली मार्ग पर बरसाती नाले में पानी उफान पर था जिससे एक बार यातायात प्रभावित हुआ। ज्ञात रहे विगत तीन साल पहले भी सोहली में बाढ आई जिससे क़रीबन 300 घर बेघर हो गए । सरकारी कार्यालयों का रिकॉर्ड नष्ट हो गया था। परंतु सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसके कारण आज भी सोहली गांव बर्बादी के मुहाने पर खड़ा है, सरकार समय रहते गांव के लिए कार्य योजना तैयार कर बांध बनाया जाए या पानी निकासी का स्थाई समाधान किया जाए। सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार यादव ने बताया कि यह गंभीर समस्या है समय रहते सरकार इसका स्थाई समाधान करे।