[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कच्ची बस्तियों में चलाया जा रहा है टीकाकरण का विशेष अभियान-डाॅ अहसान गौरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कच्ची बस्तियों में चलाया जा रहा है टीकाकरण का विशेष अभियान-डाॅ अहसान गौरी

लेफ्ट आउट व ड्राप आउट व टीकाकरण से वंचित बच्चों पर दिया जा रहा है विशेष फोकस, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की सभी बस्तियों में चलेगा अभियान

चूरू : जिले में लेफ्ट आउट व ड्राप आउट तथा टीकाकरण से वंचित बच्चों के लिये चिकित्सा विभाग व डब्ल्यूएचओ व यूनिसेफ की ओर से विषेष अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत कच्ची बस्ती के लेफ्ट आउट व ड्राप आउट का टीकाकरण कर उन्हें गंभीर बीमारियों से बचाने की पहल की गई हैं।

आरसीएचओ डाॅ. अहसान गौरी ने बताया कि कच्ची बस्तियों में चलाये जा रहे अभियान के तहत रामसरा स्थित कच्ची बस्ती में 22 बच्चों का टीकाकरण किया गया। टीकाकृत सभी बच्चों की माॅनिटरिंग कर ड्यू डेट पर फिर से टीकाकरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि देपालसर रोड पर कच्ची बस्ती में भी टीकाकरण किया गया, जिसमें दो बच्चों के बीसीजी, तीन बच्चों के पेंटावेलेट प्रथम डोज, आठ बच्चों के डीपीटी, एक बच्चे के मिजल्स रूबेला प्रथम डोज सहित टीकाकरण से वंचित 25 बच्चों को टीकाकृत किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्ण टीकाकरण के लिये शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की कच्ची बस्तियों विशेष ध्यान दिया जा रहा है। देपालसर रोड कच्ची बस्ती आपणी पाठशाला के पास टीकाकरण में डब्ल्यूएचओ से डाॅ. इरफान सैयद, प्रवीण, यूनिसेफ से सुभाष चैहान, मीसीसीएम वाहिद अली, अग्रसेन यूपीएससी टीम डाॅ.मनीष बाजिया, एएनएम संगीता, शालिनी, आषा सहयोगिनी दर्शाना व सुनीता मौजूद रही।

Related Articles