नीमकाथाना : नीमकाथाना एवीवीएनएल कार्यालय में कल गुरुवार को जनसुनवाई होगी। संभागीय मुख्य अभियंता नीमकाथाना जिले की बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे।
टीए टू एसई सुभाष मीणा ने बताया कि अजमेर विधुत वितरण निगम लिमिटेड नीमकाथाना के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में कल गुरुवार दोपहर 12 बजे से विद्युत उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं / शिकायतों (बिजली सप्लाई, बिजली कनेक्शन, बिजली मीटर, बिजली बिल में त्रुटि सुधार, बिजली ट्रांसफॉर्मर और लाईन, गलत वीसीआर इत्यादि से संबंधी) के समाधान के लिए संभाग स्तरीय जनसुनवाई की जाएगी।
उपभोक्ताओं को बिजली संबंधित समस्याओं को निजात दिलाने के लिए संभागीय अभियंता जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई में श्रीमाधोपुर अजीतगढ़, थोई, खेतड़ी, उदयपुरवाटी, पाटन सहित नीमकाथाना जिले के सभी उपभोक्ता इस जनसुनवाई में समस्याओं को लेकर भाग ले सकते हैं।