[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बामनवास गांव के जोहड़ में बने तालाब में मिला नरेगा मजदूर का शव, गांव में फैली सनसनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बामनवास गांव के जोहड़ में बने तालाब में मिला नरेगा मजदूर का शव, गांव में फैली सनसनी

बामनवास गांव के जोहड़ में बने तालाब में मिला नरेगा मजदूर का शव, गांव में फैली सनसनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन

चिड़ावा : चिड़ावा थाना क्षेत्र के बामनवास गांव के जोहड़ में बने तालाब में अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही मनरूप सिंह के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार मनरूप नरेगा में मजदूरी करता था। सोमवार दोपहर 2 बजे से वह लापता था। परिजनों व ग्रामीणों ने आसपास ढूंढा लेकिन वह कहीं नही मिला। इसके बाद ग्रामीणों को गांव के तालाब के पास चप्पलें दिखाई दी। जिसके बाद अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने चिड़ावा पुलिस को सूचना दी। चिड़ावा सीआई आसाराम गुर्जर पुलिस जाब्ते साथ मौके पर पहुंचे। तालाब में गोताखार उतारा गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया। मृतक की पत्नी का नाम प्रेम है। मृतक के तीन पुत्रियां है और सभी विवाहित है। बरहाल मनरूप की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को चिड़ावा उपजिला अस्पताल ले जाया गया है। जहां पोस्टमार्टम कि प्रक्रिया की जाएगी।

Related Articles