ज्वेलर से लाखों कैश और जेवर लूट का आरोपी गिरफ्तार:कर्ज चुकाने के लिए दोस्त के साथ मिलकर की वारदात, 6 दिन तक रैकी की
ज्वेलर से लाखों कैश और जेवर लूट का आरोपी गिरफ्तार:कर्ज चुकाने के लिए दोस्त के साथ मिलकर की वारदात, 6 दिन तक रैकी की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर की दादिया थाना पुलिस ने 19 अगस्त को सर्राफा कारोबारी से 8.50 लाख रुपए और जेवरात लूट के मामले में एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार कर लिया है। इसका अभी एक साथी पकड़ से दूर है। दोनों आरोपियों ने कर्ज चुकाने के लिए लूट की थी। इन्होंने लूट करने से पहले करीब 6 दिन तक कारोबारी की छह दिन रैकी की थी।
थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि, “मामले में आरोपी कृष्ण कुमार (22) पुत्र महेश कुमार स्वामी निवासी फकोड़ियों की ढाणी को गिरफ्तार किया गया है। इसका एक साथी विक्रम उर्फ पपला अभी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।”
19 अगस्त को माधोपुरा निवासी सर्राफा कारोबारी सुवालाल कुमावत ने रिपोर्ट दी कि वह 18 अगस्त को रामपुरा में अपनी दुकान से घर जा रहा था। उनके पास 8.50 लाख रुपए और लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात थे। रास्ते में अमरनाथ आश्रम से करीब 150 मीटर दूर पीछे से बाइक पर दो आदमी आए। इन्होंने सुवालाल की बाइक को टक्कर मारी। इसके बाद उनसे जेवरात और पैसे लेकर सीकर की तरफ फरार हो गए।
घटना के बाद डीएसटी टीम और दादिया पुलिस ने आरोपियों की तलाशना शुरू किया। पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपियों को आईडेंटिफाई कर आज आरोपी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को रामपुरा गांव के बस स्टैंड के पास से पकड़ा। इसके साथ वारदात में आरोपी विक्रम उर्फ पपला निवासी गोल्याना भी था जो अभी फरार है।
पुलिस के मुताबिक विक्रम और कृष्ण दोनों दोस्त कोई काम नहीं करते फिर भी महंगे शौक रखते हैं। इन महंगे शौक की वजह से उन पर कर्ज बढ़ गया। ऐसे में दोनों ने लूट करने का प्लान बनाया। गांव के पास ही ज्वैलरी शॉप चलाने वाले सुवालाल की इन्होंने छह दिन तक रैकी की। उसके बाद 18 अगस्त को वारदात की। आरोपी की गिरफ्तारी में रघुनाथगढ़ पुलिस चौकी के कांस्टेबल अनिल कुमार की अहम भूमिका रही।