[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रींगस में जर्जर हवेली का हिस्सा गिरा:स्कूल और मंदिर के पास की घटना, प्रशासन देगा मालिक को नोटिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यरींगससीकर

रींगस में जर्जर हवेली का हिस्सा गिरा:स्कूल और मंदिर के पास की घटना, प्रशासन देगा मालिक को नोटिस

रींगस में जर्जर हवेली का हिस्सा गिरा:स्कूल और मंदिर के पास की घटना, प्रशासन देगा मालिक को नोटिस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

रींगस : रींगस में नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 में सोमवार देर रात एक जर्जर हवेली का हिस्सा ढह गया। हवेली के पास एक निजी स्कूल और प्राचीन श्याम मंदिर स्थित है, जहां रोजाना बच्चों और श्रद्धालुओं का आवागमन रहता है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह हवेली कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है। बारिश के मौसम में इसके कई हिस्से पहले भी गिर चुके हैं। पिछली बारिश में हवेली से गिरे मलबे से आसपास खड़े वाहनों को नुकसान पहुंचा था। क्षेत्र के लोगों में जर्जर हवेली को लेकर आक्रोश है। वे संभावित दुर्घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि हवेली के मालिक को नोटिस जारी किया जाएगा। नगर पालिका प्रशासन जल्द ही हवेली को गिराने की कार्रवाई करेगा, ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो।

Related Articles