जसरापुर में खेत में काम करने गए युवक को जहरीले जानवर ने काटा, पशुओं के लिए चारा काटते समय हुई घटना
जसरापुर में खेत में काम करने गए युवक को जहरीले जानवर ने काटा, पशुओं के लिए चारा काटते समय हुई घटना

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर में मंगलवार को जहरीले जानवर के काट लेने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक सुबह पशुओं के लिए चारा लाने के लिए गया था। एएसआई रमेश चंद्र ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जसरापुर में जहरीले जानवर ने एक युवक को काट लिया तथा राजकीय उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। जिसकी सूचना पर वह राजकीय उप जिला अस्पताल में पंहुचे ओर मामले की जानकारी जुटाई। उन्होंने बताया कि जसरापुर के वार्ड 13 का रहने वाला महेंद्र सिंह (33) पुत्र नागरमल सुबह अपने खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जब वह खेत में चारा काट रहा था तो अचानक जहरीले जानवर ने उसे काट लिया। इस दौरान आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग मौके पर पहुंचे तथा उसे अस्पताल ले जाने लगे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसे जसरापुर के राजकीय अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पप्पुराम ने बताया कि मृतक महेंद्र सिंह अविवाहित था तथा खेती बाड़ी का काम करता है। पुलिस ने राजकीय उप जिला अस्पताल से मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। एएसआई रमेश चंद्र ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही। परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है।