छात्र संगठन SFI ने राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में बीएससी फर्स्ट ईयर में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर हेतु प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा
छात्र संगठन SFI ने राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में बीएससी फर्स्ट ईयर में सीट बढ़ाने की मांग को लेकर हेतु प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : छात्र संगठन SFI खेतड़ी निदेशालय कॉलेज शिक्षा जयपुर को प्राचार्य के मार्फत राजकीय महाविद्यालय खेतड़ी में बीएससी फर्स्ट ईयर बायोलॉजी व मैथ में सीट बढ़ाने हेतु ज्ञापन सौपा पायल नायक ने बताया कि महाविद्यालय में बीएससी फर्स्ट ईयर में जितनी सीटे हैं उससे कई ज्यादा ऑनलाइन आवेदन महाविद्यालय में हुए हैं सीमित सीटों तक ही विद्यार्थियों को प्रवेश मिल सका है बाकी विद्यार्थियों को बीएससी में प्रवेश नहीं मिला। विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा में 33% पर ही पास कर दिया जाता है परंतु राजकीय महाविद्यालय में एडमिशन मेरिट के बेस पर होता है छात्र संगठन एसएफआई ने पास किया तो प्रवेश दो के नारों के साथ महाविद्यालय में ज्ञापन सौप। ज्ञापन देने वालों में सीमा सैनी करिश्मा कंवर अनीशा पायल सैनी प्रियांशु सैनी सरिता बाई रंजन सिंह करण सैनी रितु कुमावत लतिका रवि कुमार नायक आदि सफाई के कार्यकर्ता मौजूद रहे।