पाबूजी धाम बेरी अन्य धाम से आए हुए भक्तों का किया गया स्वागत
पाबूजी धाम बेरी अन्य धाम से आए हुए भक्तों का किया गया स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : घनश्याम दीक्षित बेरी
बेरी : बेरी ग्राम स्थित पाबूजी धाम में चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रम में आज अन्य धामो से पधारे हुए सभी भक्तों का पाबूजी धाम के सेवक पाबुदान सिंह चौहान की ओर से सभी भक्तों का साफा माला व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया इस मौके पर पाबूजी धाम के सभी सेवक भी अपनी परंपरागत से पोशाक में उपस्थित रहे सभी ने मिलकर आए हुए भक्तों का सम्मान व स्वागत किया। ज्ञात रहे यह कार्यक्रम 7 दिन तक लगातार चलेगा भक्तों का आवागम रहेगा। इस मौके पर काफी संख्या में सेवक भगत मौजूद रहे। पाबूजी धाम के सेवक पाबुदानसिंह चौहान ने सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया एवं सहसम्मान धाम में प्रवेश करवाया धाम पधारे हुए सभी भक्तों का आभार व्यक्त किया।