[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

शराब की दुकान में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार:गुढ़ागौड़जी पुलिस ने दबोचा, एसपी ने टीम को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

शराब की दुकान में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार:गुढ़ागौड़जी पुलिस ने दबोचा, एसपी ने टीम को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की

शराब की दुकान में आग लगाने का आरोपी गिरफ्तार:गुढ़ागौड़जी पुलिस ने दबोचा, एसपी ने टीम को 5 हजार का इनाम देने की घोषणा की

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी पुलिस ने शराब के ठेके में आग लगाने और सेल्समैन से मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब 2 माह से फरार चल रहा था। एसपी ने आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम को 5 हजार रुपए देने की घोषणा की है।

थानाधिकारी राममनोहर ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए राजपाल सिंह के नेतृत्व मे एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मोबाइल ट्रेस कर और मुखबीर के जरिए आरोपी के ठिकाने का पता लगाया।

नामजद आरोपी किठाना निवासी गफार उर्फ़ जफार (22) पुत्र मोहम्मद नवाब लीलगर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को किठाना गांव से ही गिरफ्तार किया गया। मुल्जिम के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए एसपी ने तत्काल राउडी शीट खोलने के निर्देश दिए हैं। गिरफ्तार आरोपी गफार ऊर्फ जफार के पूर्व में तीन प्रकरण दर्ज है।

यह था मामला

सीथल निवासी अशोक कुमार 24 जून 2024 को रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट पेश कर बताया था की ग्राम केसरीपुरा सीथल में स्थित मेरी स्वंय की शराब की दुकान है। दिनांक 22 जून 2024 को करीब रात 8 बजे सेल्समैन कुलदीप निवासी नारी चिड़वा व कर्मपाल निवासी नारी चिड़ावा दूकान बंद करके दूकान के ऊपर छत पर सो रहे थे।

इस दौरान करीब रात 10 बजे जफार पुत्र मो. नवाब निवासी किठाना व अन्य 5 लोग दो मोटर साईकिल पर सवार होकर आये और छत पर चढ़कर सेल्समैन को बंदूक दिखाकर गाली-गलौच की। फिर मारपीट करने लग गए। जबरदस्ती बंदूक दिखाकर दुकान खुलवाई। फिर दुकान में तोड़-फोड़ की। इसके बाद गल्ले में रखे करीब 30 हजार रुपए का कैश निकाल लिया। आरोपियों ने पेट्रोल डालकर दुकान में आग लगा दी। जिससे वहां रखा सामान जल गया। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।

Related Articles