[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, खेतड़ी करेगा 10 सितम्बर से आधार कैंपो का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, खेतड़ी करेगा 10 सितम्बर से आधार कैंपो का आयोजन

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, खेतड़ी करेगा 10 सितम्बर से आधार कैंपो का आयोजन

नीमकाथाना : सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, खेतड़ी के द्वारा उपखण्ड क्षेत्र में जंहा आधार केन्द्र संचालित नही है उन ग्रांम पंचायतों में 10 सितम्बर से आधार कैम्पो का आयोजन किया जा रहा है उक्त कैम्प में आधार मेनडेटरी बायोमेट्रिक अपडेट, नये आधार नामांकन (18 वर्ष से कम आयु के) तथा आधार से संबंधित अन्य कार्य किये जायेगे। आधार कैम्प 10 सितम्बर से 12 सितम्बर तक ग्रांम पंचायत ठाठवाड़ी, मानोता कंला, त्यौंदा, नगंलीसलेदी सिंह, कालोटा, बसई, नोरंगपूरा, 17 व 18 सितम्बर को ग्रांम पंचायत रवां, नानुवाली, टीबा, संजयनगर, मानोता जाटान, हरडिया, कांकरिया, 19 व 20 सितम्बर को ग्रांम पंचायत दूदवा नांगलिया, खरखड़ा, बेसरडा, सिहोड़, चारावास, पपुरना, माधोगढ़ तथा 24 व 25 सितम्बर को ग्रांम पंचायत गोरीर, जसरापुर, मेहाड़ा जाटूवास, नांगलिया गुर्जरवास, बांकोटी, गाडराटा, दलेलपुरा में आयोजित किये जायेगे। आधार कैम्प में उक्त कार्य करवाने के लिए आमजन अपने मूल दस्तावेज जो आवश्यक हो साथ में लेकर आना अनिवार्य होगा।

Related Articles