[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकारी टीचर की 5 साल की बेटी किडनैप:घर के बाहर खेल रही थी मासूम; 6 घंटे बाद पुलिस को बच्ची सकुशल मिली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
कोटपूतलीजयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरकारी टीचर की 5 साल की बेटी किडनैप:घर के बाहर खेल रही थी मासूम; 6 घंटे बाद पुलिस को बच्ची सकुशल मिली

सरकारी टीचर की 5 साल की बेटी किडनैप:घर के बाहर खेल रही थी मासूम; 6 घंटे बाद पुलिस को बच्ची सकुशल मिली

कोटपूतली : घर के बाहर खेल रही 5 साल की मासूम काे किडनैप कर लिया। सरकारी टीचर की बेटी को बाइक सवार उठा कर ले गया। घर के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी में ये सारी घटना कैद हो गई। 6 घंटे बाद पुलिस को बच्ची सकुशल मिल गई। मामला कोटपूतली- बहरोड़ के सरूंड थाना क्षेत्र का है।

बच्ची के पिता ने बताया- दोपहर 2:30 बजे सड़क के पास घर के चौक में 5 साल की बेटी खेल रही थी। कुछ देर बाद उसकी आवाज नहीं आई थी। 3 बजे के करीब उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली थी। पूछताछ पर पता चला कि एक युवक उसे बाइक पर बैठाकर ले गया।

जानकारी मिलने पर डीएसपी राजेंद्र बुरड़क और कोटपूतली थानाधिकारी राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर के सामने दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया, जिसमें एक युवक बच्ची को लेकर जाता दिखाई दिया था। सीसीटीवी में युवक बाइक से उतरकर दुकान पर आता नजर आ रहा था। इसके बाद सड़क पार करके मासूम के घर की ओर गया था। जहां से उसे साथ लेकर बाइक से युवक नारेडा की तरफ निकलता नजर आ रहा था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल के पास एक दुकान में लगे सीसीटीवी चेक किया।

डीएसपी ने बताया- बच्ची के किडनैप होने की सूचना पर नाकाबंदी की गई। 25 पुलिसकर्मियों की 4 टीम बनाकर रवाना की गई थीं। 6 घंटे बाद घटनास्थल से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित टोडा दरीबा (नीमकाथाना) के पास बच्ची मिल गई। वहां पर बाइक भी खड़ी मिली। आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की जा रही है।

Related Articles