[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खलीफ़ा वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग हुई सम्पन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खलीफ़ा वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग हुई सम्पन्न

खलीफ़ा वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग हुई सम्पन्न

झुंझुनूं : झुंझुनूं में रविवार को खलीफ़ा वेलफेयर सोसाइटी की मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें समाज़ के अलग अलग जगह से फिक्रमंद  लोग शामिल हुए। मीटिंग का मुख्य बिंदु शिक्षा रहा। समाज के सदर ने कहा कि समाज़ शिक्षित होना चाहिए, शिक्षित व्यक्ति समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। शिक्षित व्यक्ति  समाज़ ओर देश का नाम रोशन करेंगा।

इस मीटिंग में डॉ अयूब अली कुरेशी झुंझुनूं, सचिव क़य्यूम अली क़ुरैशी बीदासर, खजांची रसीद अहमद कुरेशी झुंझुनूं, अयूब भाटी बीकानेर, दाऊद कुरेशी झुंझुनूं, मोहम्मद गुलाम हुसेन फतेहपुर, तनवीर अहमद बीकानेर, बिलाल कुरेशी चुरू, मोहमद फारूक क़ुरैशी कुचामन, जावेद कुरेशी झुंझुनूं, मास्टर खुर्शीद अहमद झुंझुनूं एडवोकेट सत्तार कुरेशी झुंझुनूं, अकराज नबी कुरेशी झुंझुनूं सहित समाज़ की फ़िक्रमंद लोग मीटिंग में शामिल हुए।

Related Articles