सुलताना मे भाजपा नेता बबलू चौधरी ने किया सडक का शुभारंभ
सुलताना मे भाजपा नेता बबलू चौधरी ने किया सडक का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सुलताना की हरीयावाली ढाणी मे शनिवार को भाजपा युवा नेता बबलू चौधरी ने ईन्टरलोक सडक का शुभारंभ किया। सुलताना मण्डल अध्यक्ष बलजीत शर्मा ने बताया की हरीयावाली ढाणी मे करीब आठ सो मिटर इंटरलॉक सड़क की लागत करीब छः लाख रुपये से बनने वाली सडक के शुभारंभ के अवसर पर सुलताना सरपंच घिसाराम, सरपंच अर्जुन महला, आशु सिंह, अजित सिंह, महेश टेलर, सरजीत लाम्बा, दयाराम लाम्बा, तेजपाल सेनी, राजपाल लाम्बा सहित काफी संख्या मे सेनी समाज के लोग मोजूद थे।