रविवार को अवकाश के दिन भी खुला रहेगा उपभोक्ता आयोग
लोक अदालत की भावना से न्याय टेबल पर होगी समझाइश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग का कार्यालय आज रविवार को अवकाश के दिन भी खुला रहेगा। आयोग सदस्या नीतू सैनी ने बताया कि राज्य आयोग के अध्यक्ष जस्टिस देवेंद्र कच्छावा की मंशानुरूप रविवार को अवकाश के दिन भी जिला आयोग अध्यक्ष मनोज मील के मार्गदर्शन में लोक अदालत के लिए प्री काउंसलिंग की जाएगी। जिसके तहत लंबित प्रकरणों में दोनों पक्षों से आपसी सहमति से मामलों के निपटारे की समझाइश की जाएगी। इस दौरान अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जलदाय विभाग, बैंकिंग, बीमा कंपनी, अफॉर्डेबल हाउसिंग सोसायटी, नगरीय निकायों व ग्राम पंचायतों में पट्टे, राजस्व विभाग के सीमा ज्ञान, सोलर कंपनियों व उपभोक्ताओं से प्रतिफल प्राप्त कर सेवा प्रदाताओं द्वारा दी गई सेवाओं से संबंधित विचाराधीन प्रकरणों पर प्री काउंसलिंग की जाएगी। गौरतलब है कि जिला आयोग ने गत वर्ष प्रदेश में सर्वाधिक प्रकरणों का निस्तारण कर प्रथम स्थान हासिल किया था।