[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी में दुधवा में गायों के संरक्षण का संकल्प:गायों के लिए सवामणि का आयोजन, आयुर्वेदिक दलिया खिलाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी में दुधवा में गायों के संरक्षण का संकल्प:गायों के लिए सवामणि का आयोजन, आयुर्वेदिक दलिया खिलाया

खेतड़ी में दुधवा में गायों के संरक्षण का संकल्प:गायों के लिए सवामणि का आयोजन, आयुर्वेदिक दलिया खिलाया

खेतड़ी : खेतड़ी के दुधवा की गोशाला में शनिवार को ग्रामीणों की ओर से गो सवा मणि कर गायों के सरंक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैप्टन उमराव सिंह गुर्जर थे। जबकि अध्यक्षता हरिराम गुर्जर ने की। सर्वप्रथम अतिथियों ने गोशाला में बीमारियों से ग्रसित गायों की कार्यशाला में पहुंचकर गायों की तीमारदारी की और गायों के लिए बनाए गए विशेष आयुर्वेदिक दलिए की सवामणि कर गायों को भोजन करवाया।

इस दौरान कैप्टन उमराव सिंह गुर्जर ने कहा कि समाज में कुछ युवा ऐसे भी हैं, जो धार्मिक अनुष्ठान और गो माता की सेवा कर अपने जन्म दिवस को मनाते हैं, यह एक पुनीत कार्य है। बेसहारा होने की वजह से गौ माता का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। यदि हर युवा इस और ध्यान दें तो बिमारी से पीडित गायों को बचाया जा सकता है।

इस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष विजेश शाह ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता निरंतर गो माता की सेवा में हर संभव प्रयास करते रहते है। गायों की सेवा को लेकर युवाओं द्वारा किए जा रहे कार्य से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम के दौरान युवाओं ने सचिन पायलट का जन्मदिन भी मनाया। इस मौके पर रामजीलाल, निशाराम, महेद्र सिंह, अनिल कुमार, बनवारी लाल, डॉ महेंद्र सिंह, जय सिंह हवलदार, सुरेश कुमार, रघुनाथ, लीलू, मूलचंद, लीलाधर, विकास कुमार, इंद्राज सिंह, हेमराज खटाना सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles