[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नवलगढ़ का वार्षिक अधिवेशन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशनवलगढ़राजस्थान

वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नवलगढ़ का वार्षिक अधिवेशन

वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय सॉन्ग नवलगढ़ का वार्षिक अधिवेशन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : प्रेरणा स्कूल के सभा भवन में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी कमिश्नर एवं सी.बी.ई.ओ अशोक कुमार शर्मा ने की मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान डॉक्टर दयाशंकर जांगिड़ रहे। विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान कैलाश चोटिया, स्काउट के जिला अध्यक्ष गंगाधर सिंह सुंडा, वयस्क संसाधन कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड़, सी.ओ.गाइड सुभिता महला, ट्रेंड प्रभारी कमिश्नर महेंद्र कुमार सैनी, नवलगढ़ प्रधान मुरली मनोहर चौबदार, प्रभारी कमिश्नर गाइड मंजू देवी, संजू नेहरा, ओमप्रकाश आर्य, प्रेरणा स्कूल के निदेशक मनोज यादव, उप प्रधान बिन्दू पाटोदिया रहे। उपप्रधान ओमप्रकाशसेन, उप प्रधान पंकज शाह रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट गाइड प्रार्थना से हुआ। परिचय सत्र हुआ। शाब्दिक स्वागत प्रहलाद राय जांगिड द्वारा किया गया। गत वर्ष का प्रतिवेदन सचिव अर्जुन सिंह सांखनीया ने प्रस्तुत किया। जिसका ध्वनी मत से अनुमोदन हुआ। बजट कोषाध्यक्ष रामावतार सबलानिया ने प्रस्तुत किया जिसे ध्वनी मत से अनुमोदित किया गया। सर्वाधिक राष्ट्रपति अवार्ड दिलाने वाले स्काउट के द्वारा रेल की नोकरी पाने वाले औमप्रकाश आर्य व (भामाशाह) अधिवेशन में बैग बंटवाने पर औमप्रकाश सेन का पुष्पाहार व साफा पहनाकर व मोमेन्टो देकर अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण सभी छात्रों को मिले व लाभान्वित हो ऐसा प्रयास करना चाहिए। क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करने वाले प्रधानाचार्य, अध्यापकों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर ब्लाॅक के शिक्षा अधिकारीगण, शिविर के स्काउट गाइड, संघ के कोषाध्यक्ष दशरथ लाल सैनी, स्काउटर मूल चंद्र मुंड, आडिटर मोजीराम बजाड, सुल्तान सिह, बीरबल सिंह सांखनीया, सहायक सचिव शिवप्रसाद वर्मा, गोपाल प्रसाद यादव, बीना चंदेल, सुनीता आर्य, निर्मला रेप्सवाल, सुनीता बेनीवाल सहित अन्य स्काउट गाइड उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राम अवतार सबलानीया ने किया

Related Articles