[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 108 IAS अफसरों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 108 IAS अफसरों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 108 IAS अफसरों के तबादले, कार्मिक विभाग ने जारी

जयपुर : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 108 IAS अफसरों के तबादले किए गए है. जबकि 20 IAS अफसरों को अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. जिसमें IAS रवि जैन को शासन सचिव,पर्यटन विभाग लगाया गया है. IAS डॉ. समित शर्मा- शासन सचिव पशुपालन,मत्स्य एवं गौपालन, IAS रवि कुमार सुरपुर- शासन सचिव वित्त (राजस्व) विभाग, IAS आरुषि मलिक- शासन सचिव,उच्च एवं तकनीकी शिक्षा में लगाया है.

IAS डॉ. जोगाराम- शासन सचिव,सामान्य प्रशासन,मंत्रिमंडल सचिवालय, IAS पी. रमेश- शासन सचिव,देवस्थान विभाग, IAS आरती डोगरा- अध्यक्ष डिस्कॉम्स,जयपुर एवं प्रबंध निदेशक JVVNL, IAS आनंदी – आयुक्त JDA जयपुर, IAS शुचि त्यागी- शासन सचिव,परिवहन विभाग, IAS राजन विशाल- शासन सचिव,कृषि एवं उद्यानिकी एवं पंचायती राज, IAS अर्चना सिंह- शासन सचिव,सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, IAS महेंद्र सोनी- शासन सचिव,महिला एवं बाल विकास विभाग, IAS विजयपाल सिंह – आयुक्त पर्यटन विभाग, IAS शैली किशनानी- अतिरिक्त महानिदेशक,HCM रीपा, IAS सुषमा अरोड़ा- प्रबंध निदेशक,RTDC लगाया गया है.

इसके अलावा IAS रश्मि गुप्ता – संभागीय आयुक्त जयपुर, IAS कुमार पाल गौतम- निदेशक एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव,स्थानीय निकाय, IAS घनेंद्र भान चतुर्वेदी – सचिव,राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, IAS प्रकाश राजपुरोहित – आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग, IAS डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी- जिला कलेक्टर जयपुर, IAS इंद्रजीत सिंह – प्रबंध निदेशक, रीको, IAS कन्हैया लाल स्वामी- विशिष्ट शासन सचिव, गृह विभाग लगाया गया है. जिसको लेकर कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए है.

IAS शुभ्रा सिंह- अध्यक्ष, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, IAS श्रेया गुहा- अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग, IAS भास्कर ए.सावंत- प्रमुख शासन सचिव, जन स्वास्थ्य, अभियांत्रिकी एवं भू-जल, IAS अश्विनी भगत- प्रमुख शासन सचिव,अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग, IAS राजेश कुमार यादव- प्रमुख शासन सचिव, स्वायत्त शासन विभाग, IAS हेमंत कुमार गेरा- अध्यक्ष, राजस्व मण्डल, IAS गायत्री ए.राठौड़- प्रमुख शासन सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं पंचायती राज, IAS वैभव गालरिया- प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, IAS टी. रविकांत- प्रमुख शासन सचिव, खान एवं पेट्रोलियम विभाग लगाया है.

IAS सुबीर कुमार – प्रमुख शासन सचिव, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, IAS भवानी सिंह देथा- सदस्य, राजस्व मण्डल, अजमेर, IAS विकास सीतारामजी भाले- अध्यक्ष, राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण, जयपुर, IAS मंजू राजपाल- शासन सचिव एवं पंजीयक, सहकारिता विभाग, IAS नवीन जैन- शासन सचिव वित्त (व्यय) विभाग, IAS डॉ. कृष्णकांत पाठक- शासन सचिव, कार्मिक विभाग, IAS भानूप्रकाश एटूरू- शासन सचिव, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, IAS डॉ. नीरज कुमार पवन- शासन सचिव, युवा मामले एवं खेल विभाग में लगाया गया है.

Related Articles