सरदारशहर : सरदारशहर के वार्ड 30 में 12 अगस्त की रात को हुई लाठी भाटा जंग मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जानलेवा हमले के आरोप में एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वार्ड 30 निवासी अकरम उर्फ खली (22) और शरीफ (21) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।
एएसआई हिम्मत सिंह ने बताया कि 13 अगस्त को भंवरलाल पुत्र गुलाम रसूल तेली ने मामला दर्ज करवाया था कि 12 अगस्त की रात को मैं और मेरे परिवार के सभी सदस्य घर पर थे। तभी हमारे मोहल्ले के कुछ लोग एक राय होकर हाथों में लाठी-डंडे, धारदार हथियार, बरछी, पत्थर आदि से अचानक ताबड़तोड़ हमला किया। मेरे बेटे इमरान, मेरे भाई, ताऊ के बेटे मुंशी गौरी पुत्र नूर मोहम्मद और भतीजे फारूक पुत्र मुंशी गोरी पर हमला किया। जिससे मेरे बेटे इमरान के सर और गर्दन पर धारदार हथियार की चोट आई। शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मामले में पुलिस ने एक पक्ष के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।