[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनू : बोरवेल का कार्य पड़ा अधूरा:हो सकती है दुर्घटना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

झुंझुनू : बोरवेल का कार्य पड़ा अधूरा:हो सकती है दुर्घटना

बोरवेल का कार्य पड़ा अधूरा:हो सकती है दुर्घटना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनू : 8 माह पहले बोरवेल हुआ था प्रधान कोटे से हूआ था आज तक ना कोई मोटर ग्राम शाहपुर में 8 माह पूर्व एक कुएं का निर्माण हुआ जो कि प्रधान कोटे से दिया हुआ कुआ था।। जिसका निर्माण भी हुआ ओर बीच में लटका के छोड़ दिया अब ना तो कोई प्रधान इस बात पर ध्यान दे रहा है ओर ना ही विधायक सुभाष पूनिया जी इस बात पर गौर कर कर रहे हैं। अगर जनता के साथ ये लोग ऐसे ही धोखा घड़ी करने में लगे हैं तो जनता के पास आगे आने वाले समय में किस मुंह से वोट मांगने जायेंगे। जनता इन नेताओ को मुंह तोड़ जवाब देना जानती है। अगर प्रधान हरपाल सिंह जी को बोला जाए तो वो बोल रहे हैं कि करेंगे करेंगे। तो प्रधान बनकर कुछ नही करने की ठान ली क्या फिर। क्यों जनता से इतने बड़े बड़े वादे करते हैं। हमारे ग्राम को आपसे बहुत उम्मीद है प्रधान जी। उम्मीद है प्रधान जी इस बात पर ध्यान देकर ये काम जल्द ही शुरू करेंगे।
हम प्रधान जी से यही कहना चाहते हैं कि हमारे हरिजन मोहल्ले मे जनता पानी के लिए परेशान है। अत: जल्दी ही कुएं को पूर्ण करके चालू करे।

खुले बोरवेल (कुएं) से दुर्घटना भी हो सकती है
नवयुवक मण्डल अध्यक्ष देव थालोर ने बताया ये कार्य नही किया तो प्रर्दशन करेंगे। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी शिकायत रखेंगे। इस मौके पर मोजूद नवयुवक मंडल अध्यक्ष देव थालोर, राका डांगी,टिल्लू, विवके, अंकित, चांद, बंटी आदि मौजूद रहे।

Related Articles