[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू सम्भाग के शिक्षकों का दल शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जयपुर में देगा सांस्कृतिक प्रस्तुति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

चूरू सम्भाग के शिक्षकों का दल शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जयपुर में देगा सांस्कृतिक प्रस्तुति

चूरू सम्भाग के शिक्षकों का दल शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जयपुर में देगा सांस्कृतिक प्रस्तुति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : पांच सितंबर को बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में प्रदेश स्तरीय शिक्षक दिवस व शिक्षक सम्मान समारोह का गरिमामय भव्य आयोजन किया जाएगा। हर वर्ष की भांति शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक संगीत संध्या का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रदेश भर के शिक्षकों में से चयनित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

संयुक्त निदेशक चूरू सम्भाग अनुसुईया द्वारा सम्भाग के दल की तैयारी के लिए झुंझुनूं जिले को दायित्व दिया गया है। एडीपीसी सुभाष ढाका के आदेशानुसार प्रभारी कमलेश तेतरवाल एपीसी व रविन्द्र कृष्णिया एडीईओ के निर्देशन में शिक्षकों को तीन दिन जेपी जानू व जे के मोदी स्कूल में तैयारी करवाई गई तथा रविवार को 15 सदस्यीय दल ने गुरुनानक संस्थान जयपुर में ट्रायल दिया जहां इस दल का अंतिम रूप से चयन किया गया है। अब इस दल द्वारा चार सितंबर को शाम को बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।

प्रभारी तेतरवाल ने बताया कि 2017 के बाद से लगातार चूरू सम्भाग के दल का चयन हो रहा है व श्रेष्ठतम प्रदर्शन किया जा रहा है।

15 सदस्यीय दल में झुंझुनूं जिले सें सुनीता यादव एसीबीईओ, संजू नेहरा प्रधानाचार्य, मीनाक्षी तंवर प्रधानाचार्य, विमल कंवर व्याख्याता, ज्योति शर्मा व्याख्याता, नम्रता मीणा व्याख्याता,मनीषा सैनी व.अध्यापक, संगीता जांदू अध्यापक, सुनीता बेनीवाल शा.शिक्षक, करुणा शर्मा शा.शिक्षक सीकर जिले सें नीतू अध्यापक, माया खीचड़ अध्यापक सज्जन कुमार वरिष्ठ अध्यापक, चूरू जिले से संतोष वर्मा वरिष्ठ अध्यापक व नीमकाथाना जिले से अनिता शर्मा व्याख्याता का चयन किया गया है।

Related Articles