बहुप्रांत 3233 के पूर्व मल्टीपल कौन्सिल चेयरपर्सन लायन कुलभूषण मित्तल का स्वागत
बहुप्रांत 3233 के पूर्व मल्टीपल कौन्सिल चेयरपर्सन लायन कुलभूषण मित्तल का स्वागत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बहुप्रांत 3233 के पूर्व मल्टीपल कौन्सिल चेयरपर्सन लायन कुलभूषण मित्तल के सपत्नीक 2 नवंबर सोमवार दोपहर श्री रानीसती जी मंदिर दर्शन के लिए झुंझुनूं आने पर उनका पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजडीवाल के निवास पर स्वागत अभिनंदन किया गया।उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर श्री राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इससे पूर्व उनका पीरू सिंह सर्किल पर लायंस क्लब झुंझुनूं की ओर से तथा श्री रानीसती जी मंदिर में पूर्व प्रांतपाल कुंज बिहारी झुंझुनूंवाला भागलपुर की ओर से भी स्वागत अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ बबीता कुमावत, रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़, पूर्व अध्यक्ष लायन किशन लाल जांगिड़, एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास, एमजेएफ लॉयन डॉ.डी.एन.तुलस्यान, पूर्व प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन श्रवण केजडीवाल एवं शशि प्रभा केजडीवाल उपस्थित थी।