[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के सिंघाना में गंदगी से भरे हुए हैं नाले:सफाई नहीं होने से परेशान ग्रामीणों में रोष, मौसमी बिमारियां फैलने का डर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थानसिंघाना

खेतड़ी के सिंघाना में गंदगी से भरे हुए हैं नाले:सफाई नहीं होने से परेशान ग्रामीणों में रोष, मौसमी बिमारियां फैलने का डर

खेतड़ी के सिंघाना में गंदगी से भरे हुए हैं नाले:सफाई नहीं होने से परेशान ग्रामीणों में रोष, मौसमी बिमारियां फैलने का डर

सिंघाना : सिंघाना के खेतड़ी रोड़ स्थित कॉलोनियों में पंचायत की ओर से नालियों की नियमित सफाई नहीं करवाने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को कस्बे के ग्रामीणों ने विरोध जताकर पंचायत में नालियों की नियमित सफाई करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि बाइपास सर्किल से खेतड़ी जाने वाली रोड के किनारे बने पानी के निकासी नाला गंदगी से अटा पड़ा है और न ही उनकी साफ सफाई हो रही है।

पंचायत ने साफ सफाई के नाम पर नाले की पटियां उतार दी गई, लेकिन अभी तक नाला खुला पड़ा हुआ है, जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता है। पूर्व कृषि अधिकारी ओमप्रकाश बलौदा ने बताया कि संबंध में ग्राम पंचायत को कई बार अवगत करवा दिया गया, लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया। काॅलोनी में खुले नाले में गंदा पानी जमा होने से मौसी भी बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है।

इस दौरान उन्होंने प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत को पाबंद कर नियमित रूप से सफाई व्यवस्था करवाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व कृषि अधिकारी ओमप्रकाश बलौदा, मनीष कुमार, सुरेंद्र कुमार, विक्रम सिंह, राजकुमार, रमेश, अशोक, इंदर सिंह, बाबूलाल, महेंद्र शर्मा, राजकुमार सैनी, विष्णु सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles