[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के ग्रामीण क्षेत्र में बनेंगी 99 लाख की सड़कें:विधायक ने किया शिलान्यास, देवता, जसरापुर और खरखड़ा को होगा फायदा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

खेतड़ी के ग्रामीण क्षेत्र में बनेंगी 99 लाख की सड़कें:विधायक ने किया शिलान्यास, देवता, जसरापुर और खरखड़ा को होगा फायदा

खेतड़ी के ग्रामीण क्षेत्र में बनेंगी 99 लाख की सड़कें:विधायक ने किया शिलान्यास, देवता, जसरापुर और खरखड़ा को होगा फायदा

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर में सोमवार विभिन्न सड़कों का शिलान्यास विधायक धर्मपाल गुर्जर ने किया। इन कार्यों के तहत देवता, जसरापुर और खरखड़ा गांव में 99 लाख रुपए की लागत से सड़कें बनाईं जाएगीं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच जसराम गुर्जर और झाडूराम गुर्जर थे, जबकि अध्यक्षता सरपंच रघुवीर सिंह ने की।

कार्यक्रम में विधायक धर्मपाल गुर्जर ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में क्षेत्र की सड़कों का निर्माण कार्य नहीं होने से क्षेत्र की सड़कें काफी क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिसके चलते आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्यायों को देखते हुए देवता की खटाणा की ढाणी से जीता का बास तक 45 लाख रुपए, जसरापुर के खातावली जोहड़ी से चारणवास सीमा तक 39 लाख रुपए व बसंत विहार खड़खड़ा सड़क से मजीद खान के घर तक 15 लाख रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान विधायक धर्मपाल गुर्जर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक धर्मपाल गुर्जर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए।

विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। सभी को साथ लेकर खेतड़ी में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। इस दौरान जसरापुर के ग्रामीणों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिलने के कारण सामुदायिक अस्पताल में क्रमौन्नत करवाने, जसरापुर में गर्ल्स कालेज खुलवाने की मांग की।

इस मौके पर प्रकाश चनेजा, प्रवीण गुर्जर, शीशराम, प्रकाश सेढुका, इंद्राज डोई, लोयल सरपंच महेंद्र काजला, किशन सिंह, सहीराम, लक्ष्मण सिंह, जगदीश डोई, शंकरलाल, रोहतास खटाणा, सांवलराम, बबलू अवाना, धर्मा पहलवान, महेंद्र छावड़ी, हरेंद्र सिंह, राजाराम गुर्जर, देवनारायण, उम्मेद सिंह, विक्रम कसाणा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles