10 सितंबर को एफर्ट्स संस्था स्थापना दिवस पर चेक वितरण समारोह
10 सितंबर को एफर्ट्स संस्था स्थापना दिवस पर चेक वितरण समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सामाजिक संस्था एफर्ट्स की बैठक आज अंबेडकर भवन झुंझुनूं में संपन्न हुई। एफर्ट्स संस्था झुंझुनूं के आर्थिक रूप से कमजोर,बिना माता पिता के प्रतिभावान बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करती है। कोर कमेटी सदस्य डॉक्टर महेश सरोवा, नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहडायला, सीताराम बास बुडाना एवम् डॉक्टर महेंद्र सानेल, राजेश हरिपुरा द्वारा स्कॉलरशिप के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच की गई थी।
प्रथम दृष्टया जांच में सही पाए जाने पर मूल दस्तावेज जांच करने के लिए बच्चों को आज अंबेडकर भवन बुलाया गया था। बच्चों के मूल दस्तावेज जांच कर स्कॉलरशिप देने के लिए मूल लिस्ट बनाई गई। एफर्ट्स संस्था से स्कॉलरशिप प्राप्त कर नौकरी लगने वाले बच्चों के सम्मान में एवम् चेक वितरण के लिए संस्था एक सामूहिक सम्मान समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष एफर्ट्स संस्था के स्थापना दिवस 10 सितंबर सुबह 9 बजे अंबेडकर भवन झुंझुनूं में आयोजित करेगी।
आज की बैठक में अध्यापक इंद्राज सिंह भूरिया, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश माहिच, वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महेश सरोवा, नर्सिंग ऑफिसर नरेंद्र कहड़ायला, व्याख्याता पवन आलडिया, डॉक्टर सुरेश शिला, वरिष्ठ अध्यापक लेखराज उतरासर, सीताराम बास बुडाना सहित गौरव सेनानी ओमप्रकाश भूरिया, डॉक्टर महेंद्र सानेल, नवीन शोभा का बास, बुलकेश, कुसुमलता, सोनू, नीतू, निकीता, देवकरण सिरोवा, संजय बड़ागांव सहित छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करने वाले बच्चे एवम् उनके परिजन उपस्थित रहे।