[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बेटे की तरह लालन पोषण करें मातृशक्ति – अक्षय


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

बेटे की तरह लालन पोषण करें मातृशक्ति – अक्षय

अमृता प्रकृति संवर्धन अभियान के तहत संघ लगाएगा वृक्ष

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अमृता प्रकृति संवर्धन अभियान के तहत पूरे देश भर मैं मातृशक्ति को वृक्ष वितरण किए जा रहे हैं।जिला प्रचारक अक्षय ने बताया कि जिस प्रकार अमृता देवी ने पेड़ को गले से लगा कर घोषणा की कि “सिर साटे, रूंख रहे, तो भी सस्तो जांण” यानी “यदि किसी व्यक्ति की जान की कीमत पर भी एक पेड़ बचाया जाता है, तो वह सही है।” अमृता देवी और उनकी बेटियों ने अपने प्राणों की भी चिंता किए बगैर पेड़ों को बचाया इसी प्रकार देश की मातृशक्ति भी इन वृक्षों का अपने पुत्र के समान लालन पोषण करेंगी।

अभाविप जिला संयोजक पंकज सैनी ने बताया कि आज कायस्थपुरा शिव मंदिर में मातृशक्ति ने वृक्षों के साथ यह संकल्प लिया कि वह इन वृक्षों की जिमेदारी लेकर इनकी रक्षा करेंगी इस अवसर पर निर्मला देवी चंपा, कविता, केसरी, माया, लक्ष्मी मोहिनी, मीरा, सरोज सहित अन्य मातृशक्ति ने संकल्प लिया |

Related Articles