[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला सुरक्षा सखियों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन:योजना का लाभ और हर महीने वेतन देने की मांग, महिलाएं बोली- हर महीने पुलिस थाने में हो बैठक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

महिला सुरक्षा सखियों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन:योजना का लाभ और हर महीने वेतन देने की मांग, महिलाएं बोली- हर महीने पुलिस थाने में हो बैठक

महिला सुरक्षा सखियों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन:योजना का लाभ और हर महीने वेतन देने की मांग, महिलाएं बोली- हर महीने पुलिस थाने में हो बैठक

नीमकाथाना : महिला सुरक्षा सखियों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम अनिल महला को आज मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौंपा। सुरक्षा सखियों को योजना का लाभ और हर-हर महीने वेतन देने की मांग की है।

सुरक्षा सखी कृष्णा सैनी ने बताया कि सुरक्षा सखी योजना एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य महिलाओं ओर बच्चों की सुरक्षा के लिए कार्य करता है। इस योजना के तहत महिला सुरक्षा सखी को मानदेय नही मिलता है, सुरक्षा सखी योजना के अंतर्गत कार्यरत सखियों को आजीविका के लिए वेतन दिया जाए। साथ ही जिले के हर पुलिस थाने में मीटिंग हो, सुरक्षा सखियों को को जिस कार्य के लिए जोड़ा गया है। उस कार्य की प्राथमिकता दी जाए, महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाए, हर माह मानदेय दिया जाए सहित अन्य मांगों को लेकर सुरक्षा सखियों को ज्ञापन दिया गया।

महिला सुरक्षा सखियों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम अनिल महला को आज मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौंपा।
महिला सुरक्षा सखियों ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम अनिल महला को आज मुख्यमंत्री के ज्ञापन सौंपा।

यह रही मौजूद

इस दौरान सुनीता सैनी, मीरा कुमारी, मीरा कंवर, सुमन देवी, सोनू, कृष्ण देवी ,राखी देवी, माया देवी, सरिता देवी, सोनू वर्मा, मीनाक्षी रावत, सुमन सैनी, कृपा मीना, रेणु जांगिड़, सोनिया, किरण तंवर, किरण देवी आदि महिलाएं मौजूद रही।

Related Articles