नीमकाथाना में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन:बीजेपी प्रभारी का फूंका पुतला, कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी का जताया विरोध
नीमकाथाना में यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन:बीजेपी प्रभारी का फूंका पुतला, कांग्रेस नेताओं पर टिप्पणी का जताया विरोध

नीमकाथाना : नीमकाथाना युवा कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास का पुतला फूंका। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक भाजपा प्रभारी कांग्रेस नेताओं से माफी नही मांगी तो आंदोलन किया जाएगा। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा ने बताया कि राजस्थान भाजपा प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल द्वारा कांग्रेस नेताओ के खिलाफ की गई अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ प्रभारी जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने भाजपा प्रभारी का पुतला फूंका ओर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लोकेश मीणा ने चेतावनी देते हुए कहा कि माफी मांगने की मांग की।
यह रहे मौजूद
इस दौरान जिला प्रवक्ता श्रीराम गुर्जर अनिल काजला, पुष्पेंद्र मीणा, अभिलाष मीणा, हरि किसन, राज डोकन, शीशराम, रजनेश सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं मौजूद रहे।