[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ज्वैलर हत्याकांड:भिवाड़ी बंद कर हाईवे जाम किया, गिरफ्तारी के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ज्वैलर हत्याकांड:भिवाड़ी बंद कर हाईवे जाम किया, गिरफ्तारी के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम

ज्वैलर हत्याकांड:भिवाड़ी बंद कर हाईवे जाम किया, गिरफ्तारी के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम

जयपुर : ज्वैलर्स शोरूम मालिक की गोलियां मार हत्या और लूट से आक्रोशित व्यापारी शनिवार सुबह सोहना-रेवाड़ी नेशनल हाइवे 919 पर धरने पर बैठ गए। जिससे जाम लग गया। तिजारा विधायक महंत बालकनाथ भी उनके साथ बैठ गए। आईजी अनिल टांक ने समझाइश की, लेकिन विधायक बोले कि तत्काल आरोपी पकड़ो। गिरफ्तारी होने तक नहीं हटेंगे। इसके बाद विधायक ज्वैलर के अंतिम संस्कार में शामिल होने रेवाड़ी चले गए।

जहां से दोपहर करीब ढाई बजे वन राज्य मंत्री संजय शर्मा के साथ वापस धरनास्थल पहुंचे। यहां व्यापारियों से बातचीत कर पुलिस को 72 घंटे में गिरफ्तारी का वक्त दिया। जिसके बाद व्यापारी धरने से उठ गए। इस दौरान बाधित हाइवे के ट्रैफिक को भिवाड़ी मोड़ और तावडू बैरियर से डायवर्ट रखा गया। मामले की संवेदनशीलता के मद्देनजर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन भी शनिवार को भिवाड़ी पहुंचे। भिवाड़ी में तैनात रह चुके इंस्पेक्टर जितेन्द्र​​सिंह सोलंकी, नरेश शर्मा, एसआई मुकेश कुमार, सचिन शर्मा को भिवाड़ी बुलाया गया है। ये लोग अभी जयपुर ग्रामीण, दौसा, अलवर, खैरथल तिजारा जिले में तैनात हैं। आईजी जयपुर रेंज अनिल टांक भी भिवाड़ी में कैंप कर रहे हैं। बदमाशों की तलाश में टीमें लगाई गई हैं।

मगर देर शाम तक कोई सुराग नहीं लगा। भिवाड़ी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन ज्वैलर जयसिंह सोनी का शव मूल गांव रेवाड़ी ले गए। जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ। विधायक बालकनाथ को भी धरने पर व्यापारियों के तीखे सवाल झेलने पड़े। वे बोले- विधायक बनने के बाद आपने कहा था कि अब अपराधियों को इलाका छोड़ना पड़ेगा। मगर उल्टा क्राइम बढ़ गया। व्यापारी वर्ग दहशत में है। विधायक ने कहा कि आपका गुस्सा और चिंता वाजिब है।​ थोड़ा वक्त चाहिए, हालात बदल देंगे।

कांग्रेस हमलावर, जूली बोले- कानून का इकबाल खत्म

दो दिन में भिवाड़ी में दो बड़ी आपराधिक घटनाओं के बाद सियासत भी गरमा गई। ज्वैलर्स शोरूम मालिक की हत्या की जानकारी लेने भिवाड़ी पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा के राज में अलवर सहित पूरा प्रदेश अपराधिस्तान बन गया है। पहले आतंकी नेटवर्क मिला अगले ही दिन ज्वैलर की गोली मारकर हत्या हुई।

गहलोत ने कहा- हत्या की घटना सरकार के माथे पर कलंक

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भिवाड़ी मामले में ट्वीट करते हुए लिखा कि भिवाड़ी में हुई डकैती एवं हत्या की घटना बेहद गंभीर एवं राज्य सरकार के माथे पर कलंक के समान है।

Related Articles