[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिले का ही नही प्रदेश का उत्कृष्ट विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय परसरामपुरा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिले का ही नही प्रदेश का उत्कृष्ट विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय परसरामपुरा

जिले का ही नही प्रदेश का उत्कृष्ट विद्यालय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय परसरामपुरा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : एमजीएसएस अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का भौतिक व शैक्षिक विकास उसे प्रदेश के श्रेष्ठतम विद्यालयों की पंक्ति में शामिल करता है। शनिवार को कमलेश तेतरवाल एपीसी समसा ने इस विद्यालय का सम्बलन अवलोकन किया।

अवलोकन के समय विद्यालय के विस्तृत निरीक्षण पर पाया गया कि पिछले दो शैक्षिक सत्रों में विद्यालय का बोर्ड परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है। सत्र 2023-24 में विद्यालय की कक्षा 10 में अध्ययनरत सभी 24 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । सात विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किये । छात्रा इशिका सर्राफ ने 97.50 प्रतिशत अंको के साथ नवलगढ़ ब्लॉक में राजकीय विद्यालयों प्रथम स्थान तथा जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया । विद्यालय की कक्षा 10 की 12 छात्राओं में से 9 छात्राएं गार्गी पुरस्कार के लिये चयनित हुई है। कक्षा 8 के कुल 29 विद्यार्थियों में से 17 विद्यार्थी A ग्रेड से तथा 12 विद्यार्थी B ग्रेड से उत्तीर्ण हुए । कक्षा 5 के सभी 21 विद्यार्थी A grade से उत्तीर्ण हुये है। पिछले 2 शैक्षिक सत्रों में विद्यालय के 5 विद्यार्थी इंस्पायर अवार्ड के लिये चयनित हुए है। इसी तरह 09 विद्यार्थी NMMS छात्रवृत्ति के लिए चयनित है। छात्रा इशिका सर्राफ NMMS के साथ – साथ STSE में राज्य स्तर पर 8 वीं रैंक के साथ चयनित है।

राज्य सरकार की टैबलेट योजना में विद्यालय के 14 विद्यार्थी पिछले दो सत्रों के लिये चयनित हुये है। विद्यालय के 07 विद्यार्थियों का चयन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम व्यक्तिव विकास योजना में हो चुका है। विद्यालय के विद्यार्थी जिला व राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुके है। छात्र देवेन्द्र राज्य स्तर पर क्रिकेट में चयनित हो चुका है। विद्यालय के विद्यार्थियों का शैक्षिक स्तर उच्च कोटि का है । विद्यालय में शिक्षण को रोचक व आनन्ददायी बनाने के लिये 07 स्मार्ट टीवी और 2 प्रोजेक्टर भामाशाहों के सहयोग से जुटाए गये है । विद्यालय में भौतिक विकाल हेतु ग्राम परसरामपुरा व विद्यार्थियों के अभिभावक तत्पर रहते है । भामाशाहों के सहयोग से 3 कक्षा -कक्ष, 7 स्मार्ट टीवी, मंच, एमडीएम वितरण हेतु टीन शैड, 11000 लीटर क्षमता का पानी टैंक, 5 यूनिट बालिका शौचालय, पार्किंग स्टैण्ड, भवन के रंग-रोगन, 25 सीमेंट बैंच, इलैक्ट्रिक घण्टी, प्रार्थना सभा हेतु साउण्ड सिस्टम, 2 वाटर कूलर, 10 सीसीटीवी कैमरे, 3 लोहे की अलमारी, विद्यालय स्टाफ द्वारा 500 गमले, 2 स्टील बैंच आदि उपलब्ध कराये गये है।

विद्यालय का नामांकन पिछले वर्ष 424 के मुकाबले इस वर्ष बढ़कर 521 हो गया है जो नवलगढ़ ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में सर्वाधिक है व जिले के अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में भी अधिकतम की श्रेणी में है। विद्यालय की कर्मठ टीम के अध्यापक पवन कुमार जिला स्तर पर, केशर देव चाहर अध्यापक, गिरधारी लाल वरिष्ठ अध्यापक, योगेन्द्र वरिष्ठ अध्यापक, पवन कुमार कच्छावा अध्यापक व श्रीमती बीना रानी चन्देल अध्यापक ब्लॉक स्तर पर विभिन्न राष्ट्रीय पर्वों पर सम्मानित किये जा चुके है। श्री पवन कुमार जिला स्तर पर शिक्षक सम्मान से तथा श्रीमती बीना रानी चन्देल ब्लॉक स्तर पर शिक्षक सम्मान से नवाजे जा चुके है। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कपूरिया का कहना है कि विद्यालय शिखर पर तभी पहुँच सकता है जब विद्यालय के तीनों आधार स्तम्भ शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थी एक दिशा में समर्पित होकर समन्वित होकर बेहतर से बेहतर करने का प्रयास करें और यहीं इस विद्यालय की दिनोंदिन हो रही प्रगति का आधार है ।

तेतरवाल ने स्टाफ मीटिंग में सबके टीम भावना से किये गए कार्यों के लिए सबकी सराहना की व विद्यालय को जिले के अन्य विद्यालयों के लिए अनुकरणीय व प्रेरक बताया तथा आगामी सत्र के लिए महत्वपूर्ण व उपयोगी सुझाव दिए।

Related Articles