झुग्गियों में रहने वाले परिवार को वितरित की खाद्य सामग्री:सिंघाना में सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों की पहल
झुग्गियों में रहने वाले परिवार को वितरित की खाद्य सामग्री:सिंघाना में सामाजिक संस्था के पदाधिकारियों की पहल

सिंघाना : सिंघाना कस्बे में गुरुवार को सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर की इकाई द्वारा खाद्य सामग्री वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर यादव ठेकेदार, विशिष्ट अतिथि सुरेश बागड़ी, मुन्ना राजोरा थे, जबकि अध्यक्षता मालाराम ने की।
प्रभारी नरेंद्र स्वामी ने बताया कि देश में त्योहारों के अवसर पर विदेशी सामान का ज्यादा उपयोग में लिया जाता है। जिसके चलते देश को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है तो देश की कला विलुप्त होती जा रही है। देश में अनेक धर्मों के लोग रहते है जो अपनी संस्कृति के अनुसार त्यौहारों का आयोजन करते हैं। अपने धर्म व संस्कृति को बनाए रखने में प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर पहल करनी चाहिए। हिंदू धर्म में गाय को बहुत महत्व दिया गया है, जिसे हिन्दू धर्म के लोग गाय को माता के रूप में पुजन करते है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षार्थ एवं गौशाला की सेवार्थ गौ माता की सेवा करनी चाहिए। इस दौरान त्योहारों के अवसर पर लोकल सामान खरीदने हेतु प्रेरित किया गया तथा अपने देश में बनी हुई चीजों को लेकर वोकल होने तथा देश में बनी हुई वस्तुओं का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने उन्हें अधिक बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया गया है।
उन्होंने बताया कि झुग्गियों में रहने वाले लोगों को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं का पूर्ण लाभ नहीं मिल पा रहा है। राज्य सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर विशेष शिविर लगाकर झुग्गियों में रहने वाले लोगों को योजनाओं से जोड़ने के लिए कार्य करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने झुग्गियों में रहने वाले लोगों को खाद्य सामग्री वितरण कर गरीब व्यक्ति की मदद कर आगे बढ़ाने में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर अनिश सिंघानिया, हेमंत स्वामी, संतोष सैनी, नरेश कुमार, मनीष स्वामी, प्रवेंद्र कुमार, राजेश कुमार, मालाराम मुकदम, बुधराम, अजय कुमार, दिव्यांश सिंह, योगेश कुमार, लक्ष्य जांगिड़, महेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे ।