चिड़ावा : चिड़ावा में सुप्रीम कोर्ट के एससी और एसटी आरक्षण में सब कैटेगराइजेशन के फैसले के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया गया। सुबह से ही व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद हैं और स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने रैली तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
प्रशासन बरत सतर्कता बरत रहा
बंद के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सतर्कता बरती है। एसडीएम बृजेश गुप्ता ने पुलिस को कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बंद के दौरान जुटे लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। डीएसपी विकास धींधवाल, तहसीलदार कमलदीप पूनिया और थानाधिकारी विनोद सामरिया से भी चर्चा की गई है।
विरोध रैली का रूट
बंद के दौरान विरोध रैली पुरानी बस्ती के चीनी गोदाम से शुरू होकर धाबाई जी का टेकड़ा, मुख्य बाजार, विवेकानंद चौक, कबूतर खाना बस स्टैंड होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचेगी। रैली के समापन पर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी
कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नायब तहसीलदार राजेंद्र शर्मा को मंड्रेला शहर और उप तहसील क्षेत्र, नायब तहसीलदार महेंद्र गहलोत को सुलताना और चनाना क्षेत्र में नियुक्त किया गया है। चिड़ावा शहर और तहसील क्षेत्र की कमान खुद एसडीएम बृजेश गुप्ता संभाल रहे हैं।
अडूका में आक्रोश रैली
अडूका में मेघवाल समाज के लोगों ने भारत बंद के समर्थन में अंबेडकर भवन से आक्रोश रैली निकाली। रैली में नंदलाल मेघवाल ने कहा कि आरक्षण में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भारत बंद में पूर्ण समर्थन देने का आह्वान किया।
उपस्थित लोग
रैली में अडूका सरपंच शीशराम मेघवाल, प्रताप सिंह दोचानिया, सुभाष गोठवाल, शंकरलाल, हरफूल, घीसाराम, कैलाश रागेरा, महावीर गोठवाल, सुरेश काला, बुधराम गोठवाल, धीरसिंह, राजेश कुमार, पालाराम, पवन गोठवाल, मूलचंद गोठवाल, सत्यवान, परमेंद्र गोठवाल, संजय रागेरा, कुलदीप गोठवाल, संदीप गोठवाली, देवेंद्र गोठवाल, भरत सिंह, संतकुमार रागेरा, और पंच सुनील कुमार मौजूद थे।