[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गुढ़ागौड़जी में ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा:पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया; बुजुर्ग महिला की लूट के लिए की थी हत्या


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गुढ़ागौड़जी में ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा:पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया; बुजुर्ग महिला की लूट के लिए की थी हत्या

गुढ़ागौड़जी में ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे में खुलासा:पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया; बुजुर्ग महिला की लूट के लिए की थी हत्या

गुढ़ागौड़जी : गुढ़ागौड़जी पुलिस ने गुड़ा गांव में हुई एक वृद्ध महिला की हत्या के ब्लाइंड मर्डर का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

यह घटना रविवार रात की है, जब गुड़ा गांव में अपने घर में अकेली रह रही 70 वर्षीय सीता देवी पत्नी स्व. सीताराम अग्रवाल की अज्ञात व्यक्ति ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। हत्यारे ने घर से नकदी और कीमती सामान भी लूट लिया था।

मृतका के भाई संतोष गोपालका ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल घटनास्थल को सुरक्षित किया और एफएसएल, एमओबी, एमआईयू टीम तथा डॉग स्क्वॉड की मदद से साक्ष्य जुटाए।

घटनास्थल पर संघर्ष के स्पष्ट निशान मिले, जिससे पता चला कि मृतका ने आरोपी का विरोध किया था। डॉग स्क्वॉड ‘जस’ पदचिन्हों का पीछा करते हुए आरोपी के घर तक पहुंचा।

मानवीय और तकनीकी सूचनाओं के आधार पर संदिग्ध प्रितम कुमार उर्फ लालू पुत्र चौथमल शर्मा (26) निवासी गुड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने बताया कि वह लूट के इरादे से घर में घुसा था, लेकिन पहचान उजागर होने पर उसने चाकू से गला रेतकर महिला की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल महावीर प्रसाद और कांस्टेबल संजय सिंह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles