[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मनरेगा बचाओ अभियान में घर-घर जाएंगी युवा कांग्रेस की टीमें:बोले-ये सिर्फ योजना नहीं, ग्रामीण भारत की जीवनरेखा; सरकार की नीतियां गरीब विरोधी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मनरेगा बचाओ अभियान में घर-घर जाएंगी युवा कांग्रेस की टीमें:बोले-ये सिर्फ योजना नहीं, ग्रामीण भारत की जीवनरेखा; सरकार की नीतियां गरीब विरोधी

मनरेगा बचाओ अभियान में घर-घर जाएंगी युवा कांग्रेस की टीमें:बोले-ये सिर्फ योजना नहीं, ग्रामीण भारत की जीवनरेखा; सरकार की नीतियां गरीब विरोधी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में युवा कांग्रेस की टीमें ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ के तहत घर घर जाकर मजदूर-किसान को जागरूक करेंगी। युवा कांग्रेस के नेता बोले-ये सिर्फ योजना नहीं, ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है। सरकार की नीतियां गरीब विरोधी हैं। मंगलवार को मनरेगा बचाओ अभियान के तहत जिला कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

बैठक में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील झाझड़िया ने कहा- मनरेगा महज एक सरकारी स्कीम नहीं है, बल्कि यह देश के गरीब, मजदूर और ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है। केंद्र सरकार जान-बूझकर फंड में कटौती करके और पंचायतों की भूमिका को सीमित कर इस योजना को गला घोंटने की कोशिश कर रही है। यह सीधे तौर पर संविधान द्वारा दिए गए ‘काम के अधिकार’ और गरीबों के हक पर हमला है।

झाझड़िया ने कहा- पहले 100 दिन के काम की कानूनी गारंटी और समय पर भुगतान सुनिश्चित था, अब सरकार ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देकर और मनमाने फैसले थोपकर मजदूरों को हाशिए पर धकेल रही है।

बोले- गांव-गांव तक पहुंचेगी विरोध की गूंज

बैठक में तय किया गया कि अभियान को जिला मुख्यालय से जिले के हर ब्लॉक और हर गांव तक पहुंचाया जाएगा और ‘मनरेगा बचाओ अभियान’ को तेज किया जाएगा। युवा कांग्रेस की टीमें घर-घर जाकर मजदूरों, युवाओं और किसानों को सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति जागरूक करेंगी।

कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि जब तक मजदूरों को उनका जायज हक नहीं मिल जाता, तब तक यह संघर्ष सड़क से संसद तक जारी रहेगा।

ये है प्रमुख मांगें

  • गारंटी की बहाली: मनरेगा में 100 दिन के काम और मजदूरी की कानूनी गारंटी को पूर्णतः बहाल किया जाए।
  • बजट वृद्धि: पिछले सत्रों में काटे गए मनरेगा फंड को तुरंत वापस किया जाए।
  • सम्मानजनक मजदूरी: बढ़ती महंगाई को देखते हुए न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर ₹400 प्रतिदिन किया जाए।

पोस्टर विमोचन के साथ संघर्ष का संकल्प

बैठक के समापन पर अभियान से जुड़े पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर NSUI जिलाध्यक्ष राहुल जाखड़, झुंझुनू युवा कांग्रेस कार्यकारी विधानसभा अध्यक्ष सोहेल धानका, जिला उपाध्यक्ष जावेद सिंघानिया, जिला महासचिव किशोर बजाड़, शहबाज बाजू नुआँ, विकास चौधरी, शुशांक चौधरी, साहिल कुमार, भारत चौधरी, विकास कुमार, शौर्य सिंह, राहुल मीणा, संजय शर्मा, अविनाश सैनी, रजत चौधरी, अभिषेक शर्मा, अरबाज खान, राजेंद्र लमोरिया, अभिमन्यु राठौड़, राकेश काँटीवाल सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles