सड़क निर्माण में देरी से लोग नहीं कर पा रहे घरों की मरम्मत, पीड़ितों ने दी आंदोलन की चेतावनी
सड़क निर्माण में देरी से लोग नहीं कर पा रहे घरों की मरम्मत, पीड़ितों ने दी आंदोलन की चेतावनी

पचलंगी : बाघोली से ठिकरीया-रींगस (सीकर) एनएच-52 को जोड़ने वाले एमडीआर सड़क मार्ग का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से करवाया जा रहा है। 10 किलोमीटर सड़क मार्ग के निर्माण के जरिये बाघोली-पापड़ा-पचलंगी -जहाज व गुहाला सहित अन्य गांव व ढ़ाणियों को एनएच-52 से जोड़ा जा रहा है। इस सड़क मार्ग के बीच कस्बे में पापड़ा सड़क मार्ग पर स्थित महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से जहाज सड़क मार्ग पर काटली नदी के तट पर स्थित गोरखनाथ मंदिर तक एमडीआर 276 पर चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य के बीच में आने वाले अतिक्रमण को हटाने के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग व पंचायत समिति उदयपुरवाटी के आदेश से ग्राम पंचायत ने जून माह में प्रशासन की सहायता से निर्माण कार्य तोड़ दिये थे।
लेकिन निर्माण कार्य तोड़ने के कई दिनों बाद भी सड़क निर्माण नहीं हुआ। लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण नहीं होने से वे अपने घरों की मरम्मत भी नहीं कर पा रहे हैं। घरों की मरम्मत नहीं होने से बरसात के मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोगों के मकान टुटे होने से घरों में चोरी की आशंका भी बनी रहती है।पिछले दिनों में लोगों की मवेशी भी गायब हो गई है। वहीं सड़क निर्माण के लिये ठेकेदार ने सड़क को जगह -जगह से तोड़ दिया गया जिससे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो प्रशासन कि खिलाफ आंदोलन किया जायेगा।
सड़क निर्माण का लगभग कार्य हो गया। लेकिन मानसून में लगातार बारिश होने से कार्य धीमा हो गया था। अब शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। ~ राकेश कुमार, सहायक अभियंता उदयपुरवाटी