ठगों को किराए पर खाते देने वाला एक और गिरफ्तार:5-10 के लालच में ओपन कराते अकाउंट, जोधपुर निवासी मास्टरमाइंड अभी फरार
ठगों को किराए पर खाते देने वाला एक और गिरफ्तार:5-10 के लालच में ओपन कराते अकाउंट, जोधपुर निवासी मास्टरमाइंड अभी फरार
सीकर : साइबर ठगों को किराए पर खाते देने के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी देवीलाल पुत्र बनवारी लाल निवासी किरडोली को गिरफ्तार किया है। मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी है। हालांकि अभी तक मामले में मास्टरमाइंड फरार है। जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है।
SHO सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि 6 दिन पहले किराए के खाते देने के मामले में उन्होंने आरोपी खुशीराम गुर्जर (21) पुत्र ख्यालीराम निवासी नवलगढ़ हाल जयपुर रोड सीकर और सोमराज विश्नोई(21) पुत्र बाबूलाल निवासी बाप जोधपुर हाल राधाकिशनपुरा को गिरफ्तार किया था। जो साइबर ठगों को किराए पर खाते देते थे।
लालच देकर खुलवाता बैंक अकाउंट
पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि आरोपियों की गैंग में देवीलाल भी शामिल है जो गरीब और मजदूरों को 5-10 हजार रुपए का लालच देकर बैंक अकाउंट खुलवाता और फिर खुद के एड्रेस पर एटीएम,पासबुक सहित अन्य डॉक्यूमेंट मंगवा लेता था। ऐसे में पुलिस ने आरोपी देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया।
फ्रॉड का पैसा ठगों तक पहुंचाया
पुलिस के अनुसार इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड जोधपुर के बाप एरिया का रहने वाला सुनील है। जिसकी अभी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी सुनील ने सीकर में दर्जनों लोगों को लालच देकर उनके बैंक अकाउंट खुलवाए और फिर उनमें साइबर फ्रॉड का पैसा डलवाकर साइबर ठगों तक पहुंचाया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2013728


