[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रतननगर में नगरपालिका भवन का लोकार्पण


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रतननगर में नगरपालिका भवन का लोकार्पण

जनता की सेवा में कोई कमी नहीं रहेगी : राठौड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर एवं अधिशाषी अधिकारी संजू चौधरी ने रतननगर नगरपालिका के नवीनीकृत पालिका भवन का फिता काटकर लोकार्पण किया। नगरपालिका भवन का नवीनीकृत का कार्य रतननगर के भामाशाह राजेन्द्र हीरावत के आर्थिक सौजन्य से हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि जनता की सेवा ही सबसे बड़ी मानवता है।

पालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर के अल्प कार्यकाल में रतननगर नगरपालिका क्षेत्र में जो विकास के नये आयाम स्थापित किये है वो इतिहास में लिखे जायेंगे। उन्होनें कहा कि चाहे सड़कों के निर्माण का कार्य हो, पानी-बिजली, सफाई का कार्य हो सभी समय पर कराया जाना बहुत बड़ी उपलब्धी है। उन्होनें कहा कि आज गणतंत्र दिवस का दिन है वीरो की सहादत को नमन करने का दिन है। उन्होनें कहा कि आज के इस ऐतिहासिक दिन पर निकिता ने शानदार आयोजन कर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का काम किया है। उन्होनें भामाशाह हिरावत परिवार की सराहना करते हुए कहा कि अपने पुरूषार्थ से अर्जित धन को नगर विकास के काम में लगाने जैसा काम कोई विरला ही कर सकता है।

इस अवसर पर बोलते हुए विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर के कार्यकाल में जितने भी विकास के काम हुए है उनमें इस नगरपालिका भवन के नवीनीकृत का काम भी विकास की सूची में जुड़ गया है। उन्होनें कहा कि रतननगर में जो विकास का पहिया चल पड़ा है उसे कभी रूकने नहीं दिया जायेगा। सहारण ने कहा कि डबल इंजन की यह सरकार रतननगर के विकास में अपनी पूरी भूमिका निभायेगी। इस अवसर पर बोलते हुए पालिकाध्यक्ष निकिता गुर्जर ने कहा कि उन्होनें अपने कार्यकाल में राजनीति से ऊपर उठकर हर पार्षगदगणों, गणमान्यजनों एवं आमजनों के सहयोग से टीम भावना के साथ काम करने का प्रयास किया है।

अधिशाषी अधिकरी संजू चौधरी ने उपस्थित जनों को विश्वास दिलाया कि नगरपालिका द्वारा नगर के सफाई के कार्य में कही भी कोई शिकायत का अवसर किसी भी जनप्रतिनिधि एवं आमजन को नहीं दिया जायेगा। उनका पूरा फोकस स्वच्छता पर ही रहेगा जिसमें आमजन की भागीदारी भी जरूरी है तभी स्वच्छ रतननगर और स्वस्थ रतननगर बन पायेगा। इस अवसर पर बसन्त शर्मा, वासुदेव चावला, गोविंद प्रसाद शर्मा, निर्मल सैन, अभिषेक चोटिया, राजेन्द्र धरेन्द्रा, मोहन खारड़िया आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका के दो कार्मिकों को पदौन्नति हो जाने पर प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व प्रातः पालिका परिसर में झंडा रोहण भी किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहें। संचालन पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़ ने किया।

Related Articles