[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस में हुई

आज आएंगे एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष चूरु

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय स्थित चूरू शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय मंडेलिया हाउस चूरू में चूरू शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर की अध्यक्षता में युवा नेता ईरषाद मंडेलिया ने एनएसयुआई कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में कल 28 जनवरी 2026 को चूरू जिला मुख्यालय स्थित दादाबाडी चूरू में एनएसयुआई के प्रदेष अध्यक्ष विनोद जाखड द्वारा युवाओं का युद्व, ड्रग्स के विरूद्व कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा की गई।

इस अवसर पर युवा नेता ईरशाद मंडेलिया ने एनएसयुआई कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्याद संख्या में युवाओं के साथ कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि नषे की बढती लत से युवा पीढी को बचाने और समाज को जागरूक करने के उदेष्य से युवाओं का युद्व, ड्रग्स के विरूद्व नाम से में एनएसयुआई के प्रदेष अध्यक्ष विनोद जाखड द्वारा एक व्यापक जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया है जिसको हम सबको मिलकर सफल बनाना है।

इस अवसर पीसीसी सचिव रियाजत खान, जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान, ओबीसी प्रकोष्ठ नारायण बालाण, हर्ष लाम्बा, संजय भाटी, आरिफ रिसालदार, षिवकुमार शर्मा, नरपत रोलान, सुकदेव न्यौल, तोफिक खान, अजीज खान, तोफिक एनएसयुआई, मनीष कुमावत सहित सैकडो एनएसयुआई कार्यकर्ता मौजुद रहें।

Related Articles