[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

“नवपदोन्नत वाइस प्रिंसिपल्स का किया सम्मान, तहरीक ए उर्दू की नवीन कार्यकारिणी का किया गठन”


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

“नवपदोन्नत वाइस प्रिंसिपल्स का किया सम्मान, तहरीक ए उर्दू की नवीन कार्यकारिणी का किया गठन”

"नवपदोन्नत वाइस प्रिंसिपल्स का किया सम्मान, तहरीक ए उर्दू की नवीन कार्यकारिणी का किया गठन"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अंसार मुज़्तर 

झुंझुनूं : तहरीक ए उर्दू झुंझुनूं की मीटिंग एंव वाइस प्रिंसिपल सम्मान समारोह का आयोजन आज सुबह 10:30 बजे से कम्युनिटी सेंटर झुंझुनूं में जनाब शमशाद खाँ जाबासर की सदारत में हुआ। मेहमान ए खास जनाब अजीज खाँ जाबासर, एसोसिएट प्रोफेसर इरशाद अहमद झुंझुनूं, मो अनवर कुरैशी रिटा सीबीईओ रतनगढ़, इंजी मुमताज अली एक्सईएन झुंझुनूं, शाकिर हुसैन प्रिंसिपल, मो इब्राहिम खान झुंझुनूं थे।

समारोह का आगाज़ उमर फारुख शेखसर ने तिलावत ए क़ुरआन से किया एंव मो शरीफ खाँ जाबासर ने इस्तकबाल किया। एसोसिएट प्रोफेसर इरशाद अहमद ने तालिम की अहमियत पर जोर देते हुए प्रशासनिक सेवाओं के लिए विद्यार्थियों एंव युवाओं को प्रेरित करने के लिए प्रयास करने की जरूरत बताई।

मो.अनवर कुरैशी ने बेहतर तालीम हासिल करके मुल्क की बेहतरीन खिदमत करने के लिए प्रेरित किया। इंजीनियर मुमताज अली ने दीनी एंव दुनियावी तालीम की अहमियत पर रोशनी डालते हुए इंसानी खिदमत करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रिंसिपल शाकिर हुसैन ने युवाओं एंव विद्यार्थियों का लगातार मार्गदर्शन करने की अहमियत बताई। इंजीनियर मोहम्मद इब्राहिम खान ने बुलंद हिम्मती के साथ लगातार जद्दोजहद करने और बेहतर तालीम हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सदर जनाब शमशाद खाँ जाबासर ने दीनी एंव दुनियावी तालीम की अहमियत बताते हुए बेहतरीन शिक्षण संस्थान कायम करने की जरूरत बताई।

समारोह में जिले के नवपदोन्नत वाइस प्रिंसिपल्स जनाब रियाज अली खान नूआं, इंतज़ार अली खान नूआं, इरफान खान नूआं, मुख्तियार अहमद नूआं, आसिफ अली नूआं, तौफिक अली भीमसर, नौशाद अली झुंझुनूं, उमर फारुक शेखसर, मुराद अली खाँ भीमसर, अब्दुल्लाह खान नूआं, अब्दुल सत्तार चनाना का शॉल व माला पहनाकर एंव मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया।

सम्मान समारोह के पश्चात तहरीक ए उर्दू झुंझुनूं की वर्तमान कार्यकारिणी की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए रिटायर्ड सीबीईओ मोहम्मद अनवर कुरैशी रतनगढ़ के मार्गदर्शन में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अशफाक अली बिसाऊ को सदर,,सज्जाद हुसैन नूआं एंव मोहम्मद शरीफ खाँ जाबासर को नायब सदर,अयाज खाँ नूआं को सेक्रेटरी, इस्माईल खान शेखसर को नायब सेक्रेटरी,सरफराज अयूब खाँ टाँई को खजांची, आसिफ खान कायमसर को मीडिया प्रभारी बनाया गया।

अब्दुल्लाह खान नूआं, अब्दुल सत्तार चनाना, अशफाकउल्ला चौहान टाँई, इमरान खान अलसीसर, खालिद हुसैन भीमसर, इमराज अहमद नूआं, नदीम खान महनसर, मो असलम खान टाँई, इकबाल हुसैन टाँई, एजाज खान चैनपुरा, फरियाद खाँ हमीरखाँ का बास, रफीक खाँ पहाङियान झुंझुनूं, ताहिर खान कायमसर, अब्दुल लतीफ हमीरखाँ का बास, हामिद खान कायमसर, रफीक खाँ मदनसर, आबिद अली बिसाऊ, तौफीक हुसैन भीमसर, खलील अहमद हमीरखाँ का बास आदि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
वाइस प्रिंसिपल मुराद अली खाँ भीमसर ने दुआ करवाई।

मीटिंग में गुलजार फौजी, रफीक अली नूआं, मदरसा अनुदेशक जिलाध्यक्ष आरिफ अली नूआं, मो सदीक जाबासर, ताहिर अहमद सिगङी आदि भी शामिल हुए।

Related Articles