[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

काले हिरण का शव रखकर धरने पर बैठा बिश्नोई समाज:सड़क जाम की, प्रशासन से 4 बार बातचीत बेनतीजा; शिकारी ने मारी थी गोली


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशराजस्थानश्रीगंगानगरसूरतगढ़

काले हिरण का शव रखकर धरने पर बैठा बिश्नोई समाज:सड़क जाम की, प्रशासन से 4 बार बातचीत बेनतीजा; शिकारी ने मारी थी गोली

काले हिरण का शव रखकर धरने पर बैठा बिश्नोई समाज:सड़क जाम की, प्रशासन से 4 बार बातचीत बेनतीजा; शिकारी ने मारी थी गोली

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) : बिश्नोई समाज पिछले 24 घंटे से काले हिरण की हत्या के मामले को लेकर धरने पर है और सड़क जाम कर दी है। आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते शिकारी खुले आम शिकार कर रहे हैं। समाज की मांग है कि श्रीगंगानगर डीएफओ दिलीप राठौड़ और सूरतगढ़ रेंजर वेदप्रकाश को हटाया जाए।

मामला श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ वन क्षेत्र का है जहां रिड़मलसर-भगवानगढ़ रोड धरना दिया जा रहा है।

24 घंटे से दो सौ से भी ज्यादा बिश्नोई समाज और वन्यजीव प्रेमी धरना दे रहे हैं।
24 घंटे से दो सौ से भी ज्यादा बिश्नोई समाज और वन्यजीव प्रेमी धरना दे रहे हैं।

किसान को मिला था घायल हिरण

सूरतगढ़ कस्बे का गांव 64 LNP के रहने वाले किसान बजरंग पूनिया रविवार सुबह 6 बजे अपने जब खेत जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें झाड़ियों के पास घायल पड़ा एक काला हिरण नजर आया। उन्होंने इलाके के वन्य-जीव प्रेमियों को इसकी सूचना दी। इस पर वन्य जीव प्रेमी इलाज के लिए हिरण को रिड़मलसर वन्य जीव रक्षा चौकी में लेकर पहुंचे। लेकिन, हिरण ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलते ही रायसिंहगर रेंजर जगदेव शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने हिरण का पोस्टमार्टम करने के लिए कहा तो वन्यजीव प्रेमियों ने मना कर दिया। सुबह 11 बजे वन्यजीव प्रेमी हिरण के शव को 9 DBN के रोही क्षेत्र पर लाकर धरने पर बैठ गए।

4 को किया डिटेन

मामले को लेकर डीएफओ दिलीप सिंह राठौड़ ने कहा- हिरण की हत्या के मामले में 4 संदिग्ध लोगों को डिटेन किया है। जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। इसके बाद धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि प्रशासन लीपापोती कर रहा है। धरना खत्म करने के उद्देश्य से 4 लोगों को पकड़ा है। मांगे नहीं मानी गई तो धरना जारी रहेगा।

जिन अधिकारीयों पर आरोप उन्हीं को मीटिंग के लिए भेजा

बिश्नोई समाज के नेता अमित कड़वासरा ने कहा- सूरतगढ़ उपखंड के वन क्षेत्र के चक 9DBN की रोही में शिकारी ने गोली मारकर एक काले हिरण और खरगोश का शिकार कर दिया। प्रशासन वन में रही अवैध गतिविधियों पर ध्यान नहीं दे रहा है। अब भी विभाग के उच्चाधिकारियों और जिला कलेक्टर को धरने पर बुलाने की मांग की जा रही है, लेकिन प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है। जिन अधिकारियों को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है। उन्हीं को वार्ता के लिए भेजा गया है।

हिरण के शव को रखकर बिश्नोई समाज के लोगों ने रातभर जम्भेश्वर बिश्नोई पंथ के संस्थापक की तस्वीर रखकर भजन कीर्तन किया।
हिरण के शव को रखकर बिश्नोई समाज के लोगों ने रातभर जम्भेश्वर बिश्नोई पंथ के संस्थापक की तस्वीर रखकर भजन कीर्तन किया।

24 घंटे में चार बैठकें

रविवार शाम 4 बजे जिला कलेक्टर तक सूचना पहुंची तो मौके पर श्रीगंगानगर से एडीएम कैलाश शर्मा को मौके भेजा। उन्होंने सूरतगढ़ डीएसपी प्रतीक मील और सिटी थानाधिकारी कृष्ण कुमार तथा तहसीलदार हाबूलाल मीणा के साथ 4 दौर की वार्ता की। लेकिन वन्यजीव प्रेमी डीएफओ और रेंजर को एपीओ या सस्पेंड करवाने के लिए अड़े रहे।

ये हैं 5 मांगें-

  • डीएफओ को निलंबित किया जाए।
  • रेंजर को भी सस्पेंड किया जाए।
  • वन विभाग में कार्मिकों का डेपुटेशन निरस्त किया जाए।
  • एक कमेटी गठित कर जांच की जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
  • टोपीदार अथवा अवैध बंदूकों के खिलाफ अभियान चलाकर जब्ती की कार्रवाई की जाए।

इसी काले हिरण के शिकार मामले में सलमान को हुई थी 5 साल जेल

  • अक्टूबर 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग जोधपुर के आसपास के क्षेत्र में चल रही थी। उस दौरान सलमान खान, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे सहित अन्य ने मिलकर काले हिरण का शिकार किया था।
  • सलमान खान के खिलाफ हिरण के शिकार के तीन मामले दर्ज हुए। दो दशक तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने सलमान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी।
  • सह आरोपी अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया था।
  • सजा सुनाए जाने के बाद सलमान को जेल भेज दिया गया था। फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं। सलमान ने ट्रायल कोर्ट के इस फैसले को चुनौती दे रखी है।

Related Articles