जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल अपेक्स द्वारा पर्यावरण बचाओ, सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करो अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर जीवन बचाओ, कार्यक्रम समस्त देश में आज एकही दिन एक ही समय में जागरूकता रैलियां निकालकर 350 केंद्रों ने एक साथ यह संदेश दिया है, महावीर इंटरनेशनल सनराइज ने एक विशाल महा रैली का आयोजन किया जिसमें राजकीय शहिद पीरू सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल झुंझुनूं, शहिद जेपी जानू सीनियर सेकेंडरी स्कूल झुंझुनूं, विजडम शिक्षण संस्थान झुंझुनूं, गोल्डन पब्लिक स्कूल झुंझुनूं, राजस्थानी शिशु मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल झुंझुनूं, द सनराइज सेकेंडरी स्कूल झुंझुनूं, जवाहर सीनियर सेकेंडरी स्कूल इंदिरा नगर झुंझुनूं, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं हजारों की संख्या में कलेक्टर परिसर चौक में एकत्रित हुए सभा को शहर के गणमान्य जनो ने संबोधित किया व महारैली को अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्याम सुंदर जालान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, रैली कलेक्टर ऑफिस के सामने से प्रस्थान कर रोड नंबर एक होते हुए जेपी जानू स्कूल पहुंची वहां बच्चों व गणमान्य जनों का स्वागत आभार प्रकट किया व पर्यावरण बचाने हेतु संदेश दिया, समस्त बच्चों व गणमान्य जन को संस्था द्वारा अल्पाहार करवाया गया।
कार्यक्रम में संस्था चैयरमेन राजेंद्र प्रसाद जोशी, सचिव विवेक शर्मा, संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ नरेंद्र सिंह नरूका, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गॉड, शिव प्रसाद महर्षि, रमेश चंद्र शर्मा, सूमेरसिंह कर्णावत, महेंद्र सिंह राठौड़, अशोक शर्मा, बने सिंह टेलर, भानीराम टेलर, दशरथ सिंह, एनआरआई मुबारक अली पहाड़ियांन, अकराज कुरैशी, मोहम्मद जासीम, पंकज जालान, प्रदीप शुक्ला, शक्ति सिंह, राम गोपाल शर्मा, सुभाष जोशी, फहीम सिद्दीकी, विमल जांगिड़, डॉ लालचंद ढाका, डॉ जेपी बुगालिया, रमाकांत हलवाई, विजेंद्र शर्मा, पवन खेतान, श्रवण गोयनका, लाला चोपदार, आनंद जांगिड़, लोकेश गोयनका, नबाब अली, मोहम्मद यासीन, लाला टेलर,j विनोद कुमार, विजय कुमार, दलीप सिंह, संजय शर्मा, मनोज कुमार, काफी संख्या में शहर के गणमान्य जन स्कूलों के अध्यापक अध्यापिकाएं एवं वीर वीराएं उपस्थित रहे, कोलकता में हुए डॉक्टर हत्याकांड के विरोध में संस्था ने अपना समर्थन प्रकट किया।