[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेहाडा गुर्जरवास में करंट लगने से हुई भैंस व पाडी की मौत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेहाडा गुर्जरवास में करंट लगने से हुई भैंस व पाडी की मौत

मेहाडा गुर्जरवास में करंट लगने से हुई भैंस व पाडी की मौत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा 

शिमला : मेहाडा गुर्जरवास में शनिवार को पहाड़ी में चरने गई एक भैंस व पाडी के 11 हजार वोल्टेज के विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। सरपंच मेहाड़ा गुर्जरवास प्रकाश चंद अवाना, बलवीर गुर्जर, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, पप्पू राम, मनोहर लाल, दयाराम, छोटेलाल ने बताया की मेहाडा गुर्जरवास निवासी किसान सुरेंद्र पुत्र मैहर चंद गुर्जर की एक भैंस व पाडी पहाड़ी में चरने गई थी। वहां ढीले तारों में के कारण तान में आए करंट के चिपकने से भैंस व पाडी की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे विद्युत निगम के अधिकारियों से ग्रामीणों ने किसान को मुआवजा देने की मांग की।

इनका कहना है

मेहाडा गुर्जरवास में पोल की तान में आए करंट के कारण एक भैंस व पाडी की मौत हो गई। कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेज कर मुआवजे के प्रस्ताव बनाकर भेजा है ~ सत्यवीर सिंह कार्यवाहक सहायक अभियंता, विद्युत वितरण निगम खेतड़ी

Related Articles