[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी नगर में भाजपा जिला महामंत्री द्वारा खेतड़ी डीवाईएसपी, थानाधिकार और पुलिस स्टाफ का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
Janmanasshekhawatiखेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेतड़ी नगर में भाजपा जिला महामंत्री द्वारा खेतड़ी डीवाईएसपी, थानाधिकार और पुलिस स्टाफ का किया सम्मान

खेतड़ी नगर में भाजपा जिला महामंत्री द्वारा खेतड़ी डीवाईएसपी, थानाधिकार और पुलिस स्टाफ का किया सम्मान।

खेतड़ीनगर : खेतड़ी उपखंड के खेतड़ी नगर थाना में कार्यरत थानाधिकारी सहित पूरे स्टाफ का सर्वसमाज ने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने में सफलता प्राप्त करने को लेकर सम्मानित करने की खबर ना केवल पुलिस विभाग में नई ऊर्जा प्रदान करेगी, बल्कि आम जन में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय के स्लोगन को सार्थक सिद्ध करने में सफल होगी.

आपको बता दे की 11 अगस्त को गोठड़ा ग्राम पंचायत की बाढ़ की ढाणी के बंद पड़े उप स्वास्थ्य केंद्र में युवती की निर्मम हत्या हुई जिसके अपराथी को केवल 24 घंटो गिरफ्तार ही नहीं किया बल्कि उससे हत्या की पुर जानकारी जुटाकर उसके खिलाफ़ चार्ज शीट भी कोर्ट में पेश की। ताकि उसको अपने किये कृत्य की सजा मिल सके। ऐसा अपराध क्षेत्र में पहली बार हुआ है जिसको लेकर सर्वसमाज दुखी है, सर्वसमाज चाहता है की इसकी पुनरावर्ती ना हो।

गोठड़ा की बाढ की ढाणी मे युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की वारदात को अंजाम देने वाली घटना का 24 घण्टो में खुलासा कर आरोपी को किया था गिरफतार। गोठडा ग्राम पंचायत की बाढ़ की ढाणी में युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने की वारदात का पुलिस द्वारा 24 घण्टो में खुलासा करने पर शनिवार को भाजपा महिला मोर्चा द्वारा खेतड़ी डीवाईएसपी जुल्फ़ीकार अली और खेतड़ी नगर थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल सहित पुलिस स्टाफ का साफा व माला पहनाकर और बुके देकर सम्मान किया।

महिला मोर्चा कि जिला महामंत्री पुनम धर्मपाल गुर्जर, गोठड़ा सरपंच सरती देवी, मिडिया प्रभारी शशी सैनी, रानी सरकार के नेतत्व में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

पुनम गुर्जर ने बताया कि महिला मोर्चा रक्षा बंधन के पावन अवसर पर हर साल कार्यक्रम आयोजित करता है। ऐसे भाइयो को रक्षा सुत्र बाधती है जो रक्षा और सहयोग के लिये हर समय तैयार रहते है। इसके लिये थानो व पुलिस लाईन में रक्षा सुत्र बाधते है।उन्होने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले एक बहन के साथ दुषकर्म कर निर्मम हत्या कर दि थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुये 24 घण्टो में आरोपी को गिरफतार कर लिया था जिस पर आज अधिकारी व पुलिस स्टाफ का सम्मान किया गया है।

इस मौके पर खेतड़ी सर्कल के डीवाईएसपी जुल्फ़ीकार अली ने कहा की माता-पिता यदि अपने बेटा-बेटी को मोबाइल देते है तो उनको अपने बेटा-बेटी की मॉनिटरिंग भी करनी चाहिय।

इस मौके पर जिला महिला मोर्चा महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर, सरती देती संरपच गोठड़ा, मिडिया प्रभारी शशी सैनी, रानी सरकार, कमला दोराता, मनिषा शर्मा, सुनीता दोराता, भगवती देवी, प्रतिभा, पूजा, निसबा, कोमल, प्रीती, मिना, निकिता, सरिता, रशमी, खुशी, उज्जाला, पुजा, प्रियंका, पिंकी, सीमा, निशा, नचिता, सुनीता, मंजु, मनोज, पतासी, लाली, सावनी, गुलाबी, समाज सेवी बबलू अवाना, प्रभु गुर्जर, केलाश स्वामी, डा भगतसिंह, सुभाष खारड़िया सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles